विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पिच रिपोर्ट, मौसम और आंकड़े | VCA Stadium Pitch Report, Weather Forecast, Records In Hindi

न्यू वीसीए स्टेडियम नागपुर, महाराष्ट्र में स्थित है इसकी स्थापना साल 2008 में हुई इसका वास्तुकार शशि प्रभु है और इसकी दर्शक क्षमता 45000 है।

इस लेख में हम आज होने वाले क्रिकेट मुकाबले के लिए पिच रिपोर्ट, आज के मौसम का हाल और स्टेडियम में भारत और बाकी टीमों के आंकड़े जानेंगे तो लेख को पूरा पढ़ें।

Vidarbha Cricket Association Stadium Pitch Report, Weather & Statistics In Hindi
Vidarbha Cricket Association Stadium Pitch Report, Weather & Statistics In Hindi Today Match

विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पिच रिपोर्ट | Vidarbha Cricket Association Stadium Pitch Report In Hindi

  • इस स्टेडियम में औसत स्कोर 151 रन रहता है जो आज के तेज जमाने में कम ही लगता है लेकिन गेंदबाजों को यहां ज्यादा मदद मिलती है।
  • टॉस भी पिच पर अहम भूमिका निभा सकता है और टॉस जीतकर टीमें बैटिंग चुनना चाहेंगी क्योंकि ये पिच रनों का पीछा करने में सही नही मानी जाती।
  • दूसरी पारी में गेंदबाज बल्लेबाजों पर हावी हो जाते हैं और जल्दी ही टीमें ढेर हो जाती है यहां दूसरी पारी में औसत स्कोर 128 रन है।

जामथा, नागपुर विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में आज का मौसम | VCA Jamtha Stadium Today Weather Forecast In Hindi

  • मौसम विभाग के अनुसार आज का मौसम सही रहेगा बादल निकलेंगे लेकिन बारिश की इतनी संभावना नहीं है।
  • आज मैच समय पर शुरू होगा और थोड़ी बारिश होती भी है तो हमें मैच 1 या 2 घंटे की देरी के साथ मिल सकता है।

विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम रिकॉर्ड्स | Vidarbha Cricket Association Stadium Stats In Hindi

  • वीसीए स्टेडियम में कुल 9 मैच खेले गए पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 बार जीत हुई है और 6 बार बाज़ी दूसरे बल्लेबाजी करने वाली टीम ने मारी है।
  • ODI में यहां का औसत स्कोर 288 रन है और सर्वोत्तम स्कोर 354 भारत ने ही बनाया है।
  • 12 टी20 मुकाबलों में से 9 में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत अपने नाम की है।
  • T20 में वीसीए स्टेडियम का औसत स्कोर भी काफी कम है।

यह भी पढ़े

Leave a Comment