Movie review

विक्रम वेधा फिल्म रिव्यू: देखें या नही | Vikram Vedha Movie Review In Hindi

विक्रम वेधा (Vikram Vedha) एक हिंदी भाषी फिल्म है जिसका निर्देशन पुष्कर और गायत्री ने किया है। इसके निर्माता रिलायंस एंटरटेनमेंट और टी सीरीज दोनो है।

Vikram Vedha Movie Review In Hindi | विक्रम वेधा मूवी समीक्षा रिव्यू
फिल्म का नाम (Movie Name)विक्रम वेधा (Vikram Vedha)
समय (Duration)2 घंटे 40 मिनट
निर्देशक (Director)पुष्कर और गायत्री
स्टार रेटिंग 2 स्टार
निर्माता (Producers)रिलायंस एंटरटेनमेंट, टी सीरीज
कलाकार (Actor’s)Hrithik Roshan, Saif Ali Khan, Radhika Apte

फिल्म विक्रम वेधा की कहानी | Vikram Vedha Movie Story In Hindi

फिल्म शुरू होती है और उसमें सैफ अली खान की एंट्री होती है जो एक पुलिस ऑफिसर है और उसकी टीम में और बहुत सारे पुलिस ऑफिसर हैं और यह सभी एक खंडहर नुमा बिल्डिंग में जाते हैं जहां यह कुछ गुंडों को पकड़ने के लिए आए हैं।

फिर वहां पर गोलीबारी होती है और उनमें कुछ गुंडे मारे जाते हैं इन्हीं गुंडों में से एक है रितिक रोशन का छोटा भाई इसके साथ ही गोलीबारी से फिल्म की शुरुआत होती है।

इसके बाद फिल्म में सैफ अली खान की लव स्टोरी दिखाई गई है राधिका आप्टे के साथ जो फिल्म में सैफ अली खान की पत्नी है।

इसके बाद ऋतिक रोशन की एंट्री होती है जो बहुत देर चलती है और राधिका आप्टे के साथ सैफ अली खान की लड़ाई झगड़ा शुरू हो जाता है।

फिर इंटरवल के बाद सैफ अली खान रितिक रोशन को पकड़ने के लिए उसका पीछा करता है और वह उसका एनकाउंटर करना चाहता है।

लेकिन जब भी सैफ ऋतिक को पकड़ता है रितिक उसे एक कहानी सुनाने लगता है और सैफ अली खान हर बार उसकी कहानी सुनता है लेकिन हर बार कहानी सुनाने के बाद रितिक उसे मार कर भाग जाता है।

मूवी डाउनलोड करने के लिए आप हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कर सकते हैं।

अब तक आप को पता चल ही गया होगा कि यह कहानी पुरानी टीवी सीरियल विक्रम और बेताल से काफी मिलती जुलती है।

लेकिन फिल्म खत्म होने से पहले ऋतिक और सैफ एक दूसरे से मिल जाते है और कामों में एक दूसरे की मदद करने लगते है। लेकिन खत्म से पहले वह एक दूसरे की कनपटी पर बंदूक रखते है और मूवी खत्म हो जाती है।

सैफ अली खान और ऋतिक रोशन की मूवी विक्रम वेधा का Screenplay

विक्रम वेधा मूवी का स्क्रीनप्ले इतना धीमा है कि उसे देखना कई बार तो समय की बर्बादी लगता है लेकिन अगर आपको कहानी रोचक लग जाए तो आप बोर नहीं होंगे।

विक्रम वेधा का बैकग्राउंड म्यूजिक और एडिटिंग

विक्रम वेधा का बैकग्राउंड म्यूजिक भी इतना खास नहीं है वो एक हिंदी सीरियल का बैकग्राउंड म्यूजिक लगता है और इसकी शूटिंग लखनऊ और अबू धाबी में की गई है लेकिन अबू धाबी में जो सेट में शूटिंग की गई है वहां पर एडिटिंग से बाहर की चीजें छुपाने की कोशिश की गई है।

असली हीरो को पहचानना मुश्किल

फिल्म में आपको कई बार ऐसा लगेगा कि सैफ अली खान ही फिल्म में मैन हीरो है लेकिन ऐसा नहीं है मैन इन हीरो रितिक रोशन को बनाया गया है लेकिन उनके साथ ना तो कोई अभिनेत्री है और कहानी सैफ अली खान के इर्द गिर्द घूमती है। सैफ अली खान ने इसमें अच्छी एक्टिंग की है और वह काबिले तारीफ है।

विक्रम वेधा मूवी देखें या नही

कहानी बिल्कुल अटपटी सी है लेकिन अगर आपको विक्रम और बेताल देखने का शौक है तो आप इसको आजमा सकते हैं।

विक्रम वेदा फिल्म में सैफ अली खान रितिक रोशन और राधिका आप्टे के अलावा कोई भी ऐसा जूनियर एक्टर नहीं है जिसे आप पर्दे पर देखना चाहते हैं।

राधिका आप्टे और सैफ अली खान की एक्टिंग अच्छी है लेकिन रितिक रोशन ने अल्लू अर्जुन की कॉपी करने की कोशिश की है जैसी उन्होंने पुष्पा में की थी।

यह भी पढ़े

Ram Singh Rajpoot

Recent Posts

IND vs AUS 3rd ODI Rajkot Stadium Pitch Report: सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम राजकोट की पिच रिपोर्ट

Rajkot Stadium Pitch Report: सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन राजकोट स्टेडियम को खंदेरी मैदान के नाम से…

11 hours ago

WhatsApp Channel कैसे बनाएं जानें तरीका स्टेप बाय स्टेप

Telegram की ही तरह WhatsApp ने भी अपना नया फीचर Channels लॉन्च कर दिया है।…

3 days ago

Twitter पर सबसे ज्यादा Followers किसके है? 2023 (New List)

ट्वीटर पर sabse jyada फॉलोअर पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के है, ओबामा के ट्विटर…

3 days ago

इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स किसके हैं? 2023 (New List)

आप सभी instagram तो चलाते ही होंगे लेकिन आप सभी के मन में एक सवाल…

3 days ago