विक्रम वेधा (Vikram Vedha) एक हिंदी भाषी फिल्म है जिसका निर्देशन पुष्कर और गायत्री ने किया है। इसके निर्माता रिलायंस एंटरटेनमेंट और टी सीरीज दोनो है।
फिल्म का नाम (Movie Name) | विक्रम वेधा (Vikram Vedha) |
समय (Duration) | 2 घंटे 40 मिनट |
निर्देशक (Director) | पुष्कर और गायत्री |
स्टार रेटिंग | 2 स्टार |
निर्माता (Producers) | रिलायंस एंटरटेनमेंट, टी सीरीज |
कलाकार (Actor’s) | Hrithik Roshan, Saif Ali Khan, Radhika Apte |
Contents
फिल्म शुरू होती है और उसमें सैफ अली खान की एंट्री होती है जो एक पुलिस ऑफिसर है और उसकी टीम में और बहुत सारे पुलिस ऑफिसर हैं और यह सभी एक खंडहर नुमा बिल्डिंग में जाते हैं जहां यह कुछ गुंडों को पकड़ने के लिए आए हैं।
फिर वहां पर गोलीबारी होती है और उनमें कुछ गुंडे मारे जाते हैं इन्हीं गुंडों में से एक है रितिक रोशन का छोटा भाई इसके साथ ही गोलीबारी से फिल्म की शुरुआत होती है।
इसके बाद फिल्म में सैफ अली खान की लव स्टोरी दिखाई गई है राधिका आप्टे के साथ जो फिल्म में सैफ अली खान की पत्नी है।
इसके बाद ऋतिक रोशन की एंट्री होती है जो बहुत देर चलती है और राधिका आप्टे के साथ सैफ अली खान की लड़ाई झगड़ा शुरू हो जाता है।
फिर इंटरवल के बाद सैफ अली खान रितिक रोशन को पकड़ने के लिए उसका पीछा करता है और वह उसका एनकाउंटर करना चाहता है।
लेकिन जब भी सैफ ऋतिक को पकड़ता है रितिक उसे एक कहानी सुनाने लगता है और सैफ अली खान हर बार उसकी कहानी सुनता है लेकिन हर बार कहानी सुनाने के बाद रितिक उसे मार कर भाग जाता है।
मूवी डाउनलोड करने के लिए आप हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कर सकते हैं।
अब तक आप को पता चल ही गया होगा कि यह कहानी पुरानी टीवी सीरियल विक्रम और बेताल से काफी मिलती जुलती है।
लेकिन फिल्म खत्म होने से पहले ऋतिक और सैफ एक दूसरे से मिल जाते है और कामों में एक दूसरे की मदद करने लगते है। लेकिन खत्म से पहले वह एक दूसरे की कनपटी पर बंदूक रखते है और मूवी खत्म हो जाती है।
विक्रम वेधा मूवी का स्क्रीनप्ले इतना धीमा है कि उसे देखना कई बार तो समय की बर्बादी लगता है लेकिन अगर आपको कहानी रोचक लग जाए तो आप बोर नहीं होंगे।
विक्रम वेधा का बैकग्राउंड म्यूजिक भी इतना खास नहीं है वो एक हिंदी सीरियल का बैकग्राउंड म्यूजिक लगता है और इसकी शूटिंग लखनऊ और अबू धाबी में की गई है लेकिन अबू धाबी में जो सेट में शूटिंग की गई है वहां पर एडिटिंग से बाहर की चीजें छुपाने की कोशिश की गई है।
फिल्म में आपको कई बार ऐसा लगेगा कि सैफ अली खान ही फिल्म में मैन हीरो है लेकिन ऐसा नहीं है मैन इन हीरो रितिक रोशन को बनाया गया है लेकिन उनके साथ ना तो कोई अभिनेत्री है और कहानी सैफ अली खान के इर्द गिर्द घूमती है। सैफ अली खान ने इसमें अच्छी एक्टिंग की है और वह काबिले तारीफ है।
कहानी बिल्कुल अटपटी सी है लेकिन अगर आपको विक्रम और बेताल देखने का शौक है तो आप इसको आजमा सकते हैं।
विक्रम वेदा फिल्म में सैफ अली खान रितिक रोशन और राधिका आप्टे के अलावा कोई भी ऐसा जूनियर एक्टर नहीं है जिसे आप पर्दे पर देखना चाहते हैं।
राधिका आप्टे और सैफ अली खान की एक्टिंग अच्छी है लेकिन रितिक रोशन ने अल्लू अर्जुन की कॉपी करने की कोशिश की है जैसी उन्होंने पुष्पा में की थी।
Bihar Board BSEB Class 12th Result Marksheet Download Direct Link Official Website Sarkari Result in…
India vs Australia 3rd ODI: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला कल दोपहर…
MA Chidambaram Stadium Pitch Report: एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई में समुद्र के किनारे से कुछ…
Rajasthan SET Admit Card 2023 Sarkari Result: राजस्थान स्टेट स्टेट एलिजबिलिटी टेस्ट (SET) के एडमिट…
बिहार के YouTuber और पत्रकार मनीष कश्यप उर्फ त्रिपुरारी तिवारी को गिरफ्तार कर लिया गया…
India vs Australia ODI Series: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का दूसरा मैच ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट…