वीवो टी1एक्स रिव्यू, प्राइस, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स | vivo T1x Review, Price, Specifications In Hindi (4GB, 64GB/ 6GB RAM,128GB ROM, 5000 mAh Battery, 50+2 MP Camera)

Vivo T1x Review In Hindi | वीवो टी1एक्स रिव्यू

हमें Vivo T1x क्यों लेना चाहिए

  • इसमें आपको पावर ऑन बटन के साथ फिंगर प्रिंट स्कैनर भी मिलता है को इंस्टेंट अनलॉक का काम करता है।
  • इसमें आपको एनर्जी ऑप्टिमाइजेशन भी आपको देखने को मिलता है अगर आप उन लोगो में से है जो अपने फोन को चार्ज लगाकर भूल जाते है तो ये फोन आपके लिए बेस्ट है क्योंकि इसमें 100% चार्ज होने के बाद पावर कट हो जाता है।
  • यह फोन गेमिंग के लिए अच्छा है अगर आप Pubg या हाई लेवल वीडियो गेम खेल सकते हैं शुरुआत में आपको कोई दिक्कत नही आयेगी लेकिन जैसे जैसे फोन पुराना होगा थोड़ी परेशानी आ सकती है।
  • कैमरा क्वालिटी अच्छी है पीछे का कैमरा आपको बहुत अच्छी फोटो देता है वही सामने का 8 मेगापिक्सल का कैमरा भी किसी से कम नहीं है।
  • 5000 एमएएच की बैटरी है जिसका बैकअप बहुत अच्छा है आप आसानी से 10 घंटे लगातार गेमिंग कर सकते है और 14 घंटे तक वीडियो देख सकते है।
  • इसमें स्नैपड्रेगन 780 प्रोसेसर है जो फोन की कीमत के हिसाब से काफी अच्छा है जिसमे आप आसानी से मल्टीटास्किंग कर सकते है।
  • बाकी आप इस फोन की सभी स्पेसिफिकेशन नीचे देख सकते हैं जिन्हें देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि आपके लिए फोन सही रहेगा या नहीं।

हमें Vivo T1x क्यों नहीं लेना चाहिए

  • वर्तमान के अनुसार फोन 5G लेकिन ये फोन आपको सिर्फ 4जी में मिलेगा तो ये इसका माइनस प्वाइंट है जिसे आपको देख लेना है।
  • वीवो के बजट फोन हैंग की प्रॉब्लम दिखाते है हालांकि इसे हमने चेक नही किया है लेकिन इस फैक्टर को भी आपको याद रखना चाहिए।
  • लोग इसे वैल्यू फॉर मनी बता रहे है लेकिन अगर आप टेक्नो स्पार्क 9 को देखें तो ₹10000 की कीमत में वो काफी अच्छा फोन है जिसमे आपको 6जीबी रैम और 128जीबी रोम मिलती है।
Vivo T1x Review: आपको क्यों लेना चाहिए गूगल वीवो टी1एक्स
Vivo T1x Review: आपको क्यों लेना चाहिए गूगल वीवो टी1एक्स

यह लेख भी आपको पसंद आयेंगे

Vivo T1x Specifications In Hindi | वीवो टी1एक्स स्पेसिफिकेशन

स्मार्टफोन का नाम वीवो टी1 एक्स
डिस्प्ले6.58-इंच की Full HD+ LCD स्क्रीन
बैटरी5000 mAh
प्रोसेसरQualcomm Snapdragon 680
प्राइमरी कैमरा50 मेगापिक्सल
फास्ट चार्जिंग सपोर्ट 18W फास्ट चार्जिंग
फिंगर प्रिंट स्कैनरहां
रियर कैमरा 50 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल डुअल कैमरा
फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल
नेटवर्क2जी, 3जी, 4जी (यह 5G नही है)
सिमडुअल नैनो सिम
ऑपरेटिंग सिस्टम (OS)एंड्राइड 12
मेमोरी कार्ड माइक्रो एसडी
फ्लैश लाइटरियर फ्लैश
ब्लूटूथ, जीपीएस, वाईफाई, यूएसबी कनेक्टिविटीहां
रैम एक्सपैंड 6जीबी + 2जीबी

Box में क्या क्या आएगा?

हैंडसेट, डॉक्युमेंट्स
टाइप सी टू यूएसबी केबल
यूएसबी पावर एडॉप्टर
सिम टूल
फोन कवर
स्मार्टफोन के साथ आपको Vivo T1x के साथ ये चीजें भी डब्बे में मिलेंगी।

Vivo T1x Price In India | भारत में वीवो टी1 एक्स की कीमत

वीवो ने अपने इस फोन को तीन स्टोरेज क्षमता के साथ मार्केट में लाया है जिसमे 4जीबी रैम और 64जीबी रोम वाले वेरिएंट की कीमत ₹11,999 है यह बेस मॉडल भी हुआ। दूसरा मॉडल 4जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले की कीमत ₹12,999 रखी गई है। वही इसके टॉप मॉडल यानी 4जीबी रैम और 128 जीबी रोम वाले की कीमत ₹14,999 है।

ऑफर्स

  • Vivo T1x को 27 जुलाई 2022 को 12 बजे से Flipkart और वीवो स्टोर पर Sale पर बेचा जाएगा। इसमें HDFC Bank के कार्ड वालो को ₹1000 का Discount दिया जायेगा।
  • इसके साथ ही फ्लिपकार्ट से ऑर्डर करने पर आपको ₹50 के सुपरकाइन भी मिलेंगे जिन्हे आप बाद में शॉपिंग में इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • इसके साथ ही आप अपना पुराना फोन भी एक्सचेंज कर सकते है जिसकी आपको अच्छी कीमत मिलेगी और आपको ये फोन और भी सस्ता हो जाएगा।

Vivo T1x 4G Features

Vivo t1x 50MP Super Night Camera
Vivo t1x 50MP Super Night Camera
Vivo T1x: 90Hz FHD+Display 1080P Ultra Clear Display
Vivo T1x: 90Hz FHD+Display 1080P Ultra Clear Display
Vivo T1X के 2 वेरिएंट आए है जिसमे 4GB RAM, 64GB ROM वाले Variant की कीमत ₹11,999 है | 6GB RAM, 128GB ROM वाले वेरिएंट की कीमत ₹14,999 है
Vivo T1X के 2 वेरिएंट आए है जिसमे 4GB RAM, 64GB ROM वाले Variant की कीमत ₹11,999 है | 6GB RAM, 128GB ROM वाले वेरिएंट की कीमत ₹14,999 है।
VIVO T1X: Snapdragon 680 Processor | Segment's First' 4 Layer Cooling System
VIVO T1X: Snapdragon 680 Processor | Segment’s First’ 4 Layer Cooling System
Vivo T1X Long Battery Life | 5000 mAh Battery
Vivo T1X Long Battery Life | 5000 mAh Battery
Vivo T1x Slim & Trendy Design | 182g Weight | 8.0mmThickness
Vivo T1x Slim & Trendy Design | 182g Weight | 8.0mmThickness
Vivo T1x Back & Front Look
Vivo T1x Back & Front Look
Vivo T1x Back & Front Look
Vivo T1x Back & Front Look
Vivo T1x Box: Smartphone, Charger, Back Cover, Starter guide
Vivo T1x Box: Smartphone, Charger, Back Cover, Starter guide

यह भी पढ़े

Leave a Comment