वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा के बीए सेकंड ईयर हिंदी साहित्य का पेपर जोधपुर रीजन में परीक्षा से पहले ही लीक हो गया है यह राजस्थान में लगातार पेपर लीक हो रहे हैं इसके खिलाफ कोई आवाज नहीं उठा रहा है आइए जानते है पूरी ख़बर।

अगर आप राजस्थान से हैं और राजस्थान से जुड़ी सरकारी नौकरी और सरकारी योजनाओं की खबर सबसे पहले जानना चाहते हैं तो नीचे दिए गए टेलीग्राम चैनल को जरूर जॉइन करें।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने इसके ख़िलाफ़ कड़े क़दम उठाते हुए जोधपुर में जांच के लिए तीन भेजी है वीसी प्रोफेसर कैलाश सोडाणी ने कहा की मामले की जांच के लिए टीम भेजी है और जांच के बाद ही हम पक्के तौर पर कह सकेंगे की पेपर लीक हुआ है या नही।
कोटा से जोधपुर जाने वाली टीम गंभीरता से मामले की जांच करेगी की इंस्टाग्राम पर पेपर कब और कितने बजे डाला गया और क्या सच में पेपर डाला गया और एग्जाम सेंटर की भी गंभीरता से जांच करेगी।
एक रिपोर्ट में बताया गया कि परीक्षा केंद्र पर पेपर परीक्षा से 5 दिन पहले ही भेज दिए जाते हैं जिससे लीक होने की संभावना ज्यादा बढ़ जाती है।
राजस्थान में लगातार हो रहे पेपर लीक में संबंधित विभाग और सरकार को कुछ कड़े एक्शन लेने चाहिए और कुछ नियम कानून बनाने चाहिए ताकि लोगों के भविष्य के साथ खिलवाड़ ना हो। आपकी इस बारे में क्या राय है वह आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं।
यह भी पढ़े
- IND vs SL 2st T20 Live Streaming: कहां से और कैसे Free में देखें भारत बनाम श्रीलंका का टी20 मैच
- भारत बनाम श्रीलंका पहला टी20 की प्लेइंग और ड्रीम इलेवन के साथ पिच रिपोर्ट और हेड टू हेड रिकॉर्ड | IND vs SL 1st T20 Playing 11, Dream11 Team Pridiction, Head To Head Records & Pitch Report In Hindi
- वानखेड़े स्टेडियम पिच रिपोर्ट, मौसम और आंकड़े | Wankhede Stadium Pitch Report, Weather Forecast, Records In Hindi
- डॉकलैंड्स स्टेडियम पिच रिपोर्ट, मौसम और आंकड़े | Docklands Stadium, Melbourne Pitch Report, Weather Forecast, Records In Hindi
- Stock Market New Year Resolution: नए साल 2023 के लिए ये संकल्प जरूर लें अगर आप Shares खरीदते बेचते है तो