जियो मीट पर आप एंड टू एंड एंक्रिप्टेड वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर सकते है, जिसे न कोई हैकर और न जियो मीट कंपनी का आदमी और न जियो कंपनी देख सकती है।

Jio मीट से आप 24 घंटे तक बिना किसी रुकावट के एक साथ 100 लोगो के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर सकते है।

जियो मीट में आपको ड्राइविंग मोड का भी ऑप्शन मिलता है जिससे आप ड्राइव करते समय ऑन करके अनचाही कॉल्स से बच सकते है।

जियो मीट एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप है, जिसे रिलायंस की कंपनी जियो प्राइवेट लिमिटेड ने बनाया है। इस ऐप के माइक्रोसॉफ्ट टीम की तुलना में बहुत फायदे और उससे ज्यादा फीचर भी है जिन्हे आगे आप जानेंगे

जिओ मीट में आप एक आईडी से 5 डिवाइस तक लॉगिन कर सकते हैं।