क्या आपको पता है cryptocurrency Bitcoin का जनक Satoshi Nakamoto(सतोशी नाकामोतो) को माना जाता है। 31 अक्टूबर, 2008 को सतोशी ने अपने एक ग्रुप में मैसेज भेजा जिसमे उन्होंने पेपर में bitcoin क्रैश का जिक्र किया था।
आज से 13 साल पहले शुरू हुए वर्चुअल करेंसी bitcoin की कीमत आज 1 ट्रिलियन डॉलर से भी ज्यादा पहुंच गई है।
सतोशी नाकामोतो के पास अभी भी 10 लाख bitcoin है जिन्हे केवल वो स्वयं ही कंट्रोल करते है। आज वो फोबर्स की लिस्ट में 30 वें सबसे अमीर शख्स हो सकते है।
दुनियां का सबसे पहला बिटकॉइन ट्रांजैक्शन नाकामोतो से मिस्टर फिन्नी के पास गया जिसे इसके संस्थापक ने खुद किया था।
सतोशी नाकामोतो एक दशक से भी ज्यादा समय से गायब है कई लोगो ने सतोशी नाकामोतो होने का दावा किया लेकिन असली की खोज अभी भी जारी है इसका कारण गिरफ्तारी का दर भी हो सकता है।