Cold Drinks मानव शरीर पर क्या असर डालती है? क्या पीने से होते है नुकसान या फिर फायदे

Cold Drinks Side Effects: तो दोस्तो आज हम कोल्ड ड्रिंक्स के नुकसान जानने से पहले जानते है है कहानी जो रोनाल्डो की है उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने सामने रखी कोकाकोला की रखी दो बोतलो को हटा दिया और उन्हें हटाने से कंपनी को उसी दिन ₹29000 करोड़ का नुकसान हुआ। इसके साथ पूरी दुनिया के सामने एक सवाल आया की क्या ये Cold Drinks हमारे लिए सही है या इनके कोई फायदे नुकसान भी है?

रोनाल्डो अपनी टेबल से कोको कोला की बोतल हटाते हुए
रोनाल्डो अपनी टेबल से कोको कोला की बोतल हटाते हुए
  • कोल्ड ड्रिंक्स का सही नाम सॉफ्ट ड्रिंक्स (Shoft Drinks) होता है।

Cold Drinks में पाए जाने वाले हानिकारक तत्व और उनसे होने वाले नुकसान

  • Acid :- यह हमारे दांतो के लिए नुकसानदायक होता है, इसे ज्यादा पीने से दांतो मे झनझनाहट की समस्या हो सकती है।
woman's teeth
कोल्ड ड्रिंक्स से दांत हो सकते है खराब
  • Phosphoric Acid :- यह हमारे शरीर की हड्डियों को कमजोर करता है।
human body bones
सॉफ्ट ड्रिंक्स आपके शरीर की हड्डियों को कमजोर करते है।
  • Sucrose :- यह आपका वजन बढ़ाने में भी सहायक होता है लेकिन आपकी बॉडी नही बनती ये मोटापा होता है जो आपके किसी काम का नही।
obesity caused by drinking beer
कोल्ड ड्रिंक्स देती है मोटापे को बढ़ावा
  • Sugar :- यह आपके शरीर में शुगर लेवल को बढ़ा सकता है और अन्य बीमारियां भी पैदा कर सकता है जैसे हाई बीपी और दिल की धड़कन बढ़ाना।
  • Caffeine :- अगर आप इसको लगातार पीते है तो आपको इसकी लत लग सकती है और आप इसके सेवन के आदि हो जाते है।
getting addicted
कोल्ड ड्रिंक पीने की आपको लत लग सकती हैं
कोल्ड ड्रिंक क्या पेट की गैस में फायदेमंद है?

नही, कोल्ड ड्रिंक्स आपकी पेट से गैस निकालने में सहायक नही है और इसके बाद जो डकार आती है वो कार्बोनेटेड वाटर के कारण आती है ये आपके पेट को और मोटा कर सकती है।

क्या कोल्ड ड्रिंक्स टॉयलेट क्लीनर है?

इसके पीछे का कारण है जब कॉर्बन डाई ऑक्साइड कैल्सियम से मिलता है तो कैल्सियम कार्बोनेट का निर्माण होता है। और कोल्ड ड्रिंक्स में कार्बन डाइऑक्साइड होता है और अगर आप इसे कैल्सियम पर डालेंगे तो बुलबुले उठ जाते है तो लगता है गंदगी साफ हो रही है।

यह भी पढ़े

Leave a Comment