लाउडस्पीकर पर अज़ान विवाद क्या है? जानिए विस्तार से | Azaan controversy over loudspeaker In Hindi

अजान विवाद (Azaan Controversy) भारत के बेंगलुरु में शुरू हुई है जहां पुलिस के द्वारा मस्जिदों से माइक्रोफोन सीज किए जा रहे है और इसके लिए पुलिस हाईकोर्ट के ऑर्डर का हवाला दे रही है। आपको तो पता ही होगा भारत में मुस्लिम धर्म स्थल मस्जिदों में अजान लाउडस्पीकर पर होती है जिससे ध्वनि प्रदूषण फैलने को लेकर अजान विवाद शुरू हुआ है।

लाउडस्पीकर पर अजान से किसी दिक्कत क्या कहते हैं भारतीय नियम और सुप्रीम कोर्ट
लाउडस्पीकर पर अजान से किसी दिक्कत क्या कहते हैं भारतीय नियम और सुप्रीम कोर्ट
  • लाउडस्पीकर पर होने वाली अजान को लेकर कई सारे विद्यार्थी और मरीजों की शिकायत सरकारों के पास आती रहती है विद्यार्थियों को पढ़ाई में दिक्कत और मरीजों को सोने में अजान से दिक्कत होती है।
  • हिंदू संगठन श्रीराम सेना और बजरंग दल का कहना है कि यदि मस्जिदों से लाउडस्पीकर अजान बंद नहीं हुई तो वह भी मंदिरों और सार्वजनिक स्थानों से हनुमान चालीसा और जय श्री राम जैसे नारे लगाएंगे।
  • महाराष्ट्र के नेता राज ठाकरे ने गुड़ी पड़वा के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करवाकर इस विवाद को शुरू किया जिसमे उन्होंने मस्जिदों से होने वाली लाउडस्पीकर अजान को बंद करने की सलाह दी।
  • आज से 1 साल पहले कर्नाटक हाईकोर्ट ने कहा था कि जितने भी धार्मिक स्थल हैं उन पर ध्वनि प्रदूषण करने वाले लाउडस्पीकर ऊपर सरकार को एक्शन लेना चाहिए।
  • साल 2005 में सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा था की ध्वनि प्रदूषण नही होना चाहिए और सेंट्रल नॉइस पर बोर्ड के नियमों के अनुसार ही लाउडस्पीकर लगाए जा सकते है।

गायक अनुराधा पौडवाल का मत

भारत में 10:00 बजे के बाद होने वाले जगराते बंद किए गए क्योंकि उससे लोगो को तकलीफ होती है। वही मुस्लिम कंट्री जैसे मिडिल ईस्ट में भी लाउडस्पीकर पर अजान बहन है लेकिन भारत में अजान पर विवाद होता है।

यह भी पढ़े

Leave a Comment