विश्व कैंसर दिवस (World Cancer Day) हर साल 4 फरवरी को मनाया जाता है। इस साल ये शुक्रवार, 4 फ़रवरी 2022 को विश्व कैंसर दिवस मनाया जाएगा।
विश्व कैंसर दिवस की ये थीम 2022 से लेकर 2024 तक के लिए बनाई गई है।
इस स्लोगन का हिंदी में अर्थ है की एक कैंसर मरीज कह रहा है की मैं कभी हार नही मानूंगा और कभी नही झुकूंगा।
विश्व कैंसर दिवस तब से लेकर आज तक अपनी किसी न किसी थीम के साथ हर वर्ष मनाया जाता है।
कैंसर मरीज और उनके घर वालो के लिए भावनात्मक हेल्पलाइन नंबर 09511948920