विश्व वेटलैंड्स दिवस या विश्व आर्द्रभूमि दिवस(World Wetlands Day) हार साल 2 फरवरी को मनाया जाता है।
विश्व वेटलैंड्स दिवस मनाने की शुरुआत 2 फ़रवरी 1971 के दिन रामसर, ईरान में कैस्पियन सागर से हुई लेकिन फिर भी इसके पहले कार्यक्रम को होने ने 26 साल लगे जो 2 फरवरी 1997 में हुआ।
विश्व वेटलैंड्स दिवस 2022 की थीम Wetlands Action for People & Nature रखी गई है जिसका हिंदी में अर्थ होता है लोगों और प्रकृति के लिए आर्द्रभूमि कार्रवाई
वेटलैंड्स(wetlands) ऐसे स्थान होते है जो हर समय संतृप्त यानी जलमग्न रहते है और जैवविविधता ऐसे क्षेत्रों में बढ़ती जाती है। वैज्ञानिकों का ये अनुमान है की कुछ समय से यह स्थान सिकुड़ते जा रहे है।