अरुंधति चौधरी जीवनी कोटा से लवलीना बोरगोहेन को चैलेंज| Arundhati Choudhary biography in Hindi

अरुंधति चौधरी एक भारतीय पेशेवर बॉक्सर है, और ये राजस्थान के कोटा जिले की रहने वाली है। हाल ही में अरुंधति ने वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप से पहले ओलंपिक चैंपियन लवलीना बोरगोहेन को रिंग में बुलाकर ट्रायल के लिए ललकारा है।

Arundhati Choudhary boxer (अरुंधति चौधरी बॉक्सर)

अरुंधति चौधरी जीवन परिचय | Arundhati Choudhary biography in Hindi

अरुंधति चौधरी का जन्म राजस्थान के कोटा में हुआ और वह राजस्थान की पहली महिला बॉक्सर है जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय लेवल पर गोल्ड मेडल जीता है।

नाम अरुंधति चौधरी (Arundhati Choudhary)
स्थान कोटा जिला, राजस्थान
पेशा बॉक्सिंग
कैटेगरी70Kg
माता पिता का नाम सुरेश चौधरी
उम्र (age)25 वर्ष लगभग ( पक्का नही)
अवार्ड / मेडल वर्ल्ड यूथ बॉक्सिंग चैंपियनशिप गोल्ड मेडल

अरुंधति चौधरी ने 13 किलो कम किया अपना वजन

साल 2016 में अरुंधति का वजन बहुत ज्यादा था जिसके कारण इनके कोच ने इनको डाइट चार्ट तथा इसे फॉलो करने की सलाह दी इनकी लंबाई के अनुसार इनका वजन बहुत ज्यादा था।

वजन कम करने के बाद इनको अपने खेल में सुधार और आक्रमकता लाने में मदद मिली। और इन्होंने अपने खेल को और बेहतर बनाया।

अरुंधति चौधरी के बारे में रोचक तथ्य

  • अरुंधति राजस्थान की पहली महिला अंतर्राष्ट्रीय गोल्ड मेडलिस्ट है।
  • इन्होंने लवलीना बोरगोहेन का बिना ट्रायल चयन पर आपत्ति जताई।

Leave a Comment