प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र है वाराणसी उसमें उनका एक ड्रीम प्रोजेक्ट था काशी विश्वनाथ कॉरिडोर जिसका उद्घाटन करने के लिए वहां पहुंचे और एक दिव्यांग महिला शिखा रस्तोगी से उनकी मुलाकात हुई जिनके पैर भारतीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी ने खुद छुए।
latest news
शिखा रस्तोगी बीजेपी दिव्यांग प्रकोष्ठ की सदस्य है
आपको बता दें कि शिखा रस्तोगी बीजेपी की दिव्यांग प्रकोष्ठ की सदस्य हैं वो जगह जगह जाकर दिव्यांगो का हौसला बढ़ाती है। और वो सबको कहती है की दिव्यांग जन खुद को किसी से कम ना समझने के लिए प्रोत्साहित करती है।
नरेंद्र मोदी ने दिया नारी शक्ति को प्रोत्साहन
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने शिखा रस्तोगी के पैर छूकर नारी शक्ति को भारत की सर्वोच्च शक्ति मानकर उनके पैर छुए। और नारी का सम्मान को सर्वोपरि समझा।
दिव्यांगो को दिया सम्मान
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने पहले जिन्हें विकलांग कहा जाता था उनको सम्मान देने के लिए और उनकी दिव्यता को समझते हुए उनको दिव्यांग कहने का फैसला किया था।
यह भी पढ़े
- सोनू सूद से बंदूक पाकर खुश हुई national shooter Konica Layak की मौत आत्महत्या या राज
- Manasa Varanasi biography in Hindi, age, height, weight, NET worth, family | मानसा वाराणसी जीवन परिचय
- मनोज मुकुंद नरवणे जीवन परिचय Indian army | Manoj Mukund Naravane Biography in Hindi