Kanika Kapoor Wedding Album: देखें शादी का फोटोशूट
असुबुद्दीन ओवैसी (Asubuddin Owaisi) ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन (AIMIM) के अध्यक्ष है। इन्होंने अपना पहला चुनाव हैदराबाद लोकसभा क्षेत्र से 2004 में जीता। इनपर मीडिया वाले भड़काऊ भाईजान जैसे शब्दों का प्रयोग करते है। क्योंकि अपने भाषणों के चलते काफी चर्चा में रहते है आज हम आपको इनके बारे में सभी जानकारी बताएंगे।
Contents
असुबुद्दीन ओवैसी का जन्म भारत के तेलंगाना, हैदराबाद में 13 मई 1969 को हुआ। इनके पिताजी का नाम सुल्तान सलाहुद्दीन ओवैसी था।
नाम (Name) | असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) |
जन्म तिथि और स्थान (Date of birth) | 13 मई 1969, हैदराबाद, तेलंगाना, भारत |
पार्टी का नाम | All India Majlis-e-ittehadul Muslimoon |
पत्नी का नाम (wife name) | फरहीन ओवैसी |
माता पिता का नाम (parents name) | नजमुन्निसा ओवैसी, सुल्तान सलाहुद्दीन ओवैसी |
भाइयों के नाम | अकबरुद्दीन ओवैसी, बुरहानुद्दीन ओवैसी |
पेशा | राजनीतिज्ञ और वकील |
कुल संपत्ति (NET worth) | लगभग ₹ 2 करोड़ |
उपनाम (Nickname) | नकबी-ए-मिलत, असद भाई |
धर्म | इस्लाम |
बेटे और बेटियां (son & doughters) | 1 बेटा, 5 बेटियां |
भारतीय नेता असदुद्दीन ओवैसी तेलंगाना राज्य के हैदराबाद में रहते हैं उनके भाई का नाम अकबरुद्दीन ओवैसी है और दूसरे भाई का नाम बुरहानुद्दीन ओवैसी है इनकी पत्नी का नाम फरहीन ओवैसी है। असदुद्दीन ओवैसी के पिता का नाम सुल्तान सलाहुद्दीन ओवैसी था और माता का नाम नजमुन्निसा ओवैसी था। इनके एक बेटा और 5 बेटियां है, बेटे का नाम सुल्तानउद्दीन ओवैसी है और बेटियों के नाम खुदसिया ओवैसी, यासमीन ओवैसी, अमीना ओवैसी, महेन ओवैसी और अतिका ओवैसी है।
असदुद्दीन ओवैसी एक सुन्नी विचारधारा के मुसलमान है। इनके पिताजी भी हैदराबाद से विधानसभा और लोकसभा चुनाव जीत चुके है। इन्होंने उस्मानिया विश्वविद्यालय से बीए (कला में स्नातक) की पढ़ाई की। इन्होंने आगे की पढ़ाई लंदन से की थी।
2007 में इन्होंने भारतीय जनता पार्टी के द्वारा लाए गए को रक्षा कानून का उन्होंने जमकर विरोध किया और उन्होंने कहा कि उत्तर भारत के अलावा गाय को कहीं नहीं पूजा जाता।
2010 में उन्होंने एक भाषण में कहा कि आईएसआईएस मुसलमान धर्म का बहुत बड़ा विरोधी है और उससे जुड़े लोग जहन्नुम के कुत्ते हैं।
असदुद्दीन ओवैसी को भाषण में के दौरान एक रैली में बंदूक ले जाने के जुर्म में रोका जा चुका है।
500029 हैदराबाद में असदुद्दीन ओवैसी का contact number है।
असदुद्दीन ओवैसी ने अपनी बैरिस्टर की पढ़ाई लंदन, इंग्लैंड से की थी।
NZ vs SL 1st ODI Today Match: श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड का पहला वनडे मैच शनिवार…
WPL 2023, UPW vs MI Today Match: वूमेंस प्रीमियर लीग में एलिमिनेटर मुकाबला उत्तर प्रदेश…
Bihar Board BSEB Class 12th Result Marksheet Download Direct Link Official Website Sarkari Result in…
India vs Australia 3rd ODI: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला कल दोपहर…
MA Chidambaram Stadium Pitch Report: एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई में समुद्र के किनारे से कुछ…
Rajasthan SET Admit Card 2023 Sarkari Result: राजस्थान स्टेट स्टेट एलिजबिलिटी टेस्ट (SET) के एडमिट…