who के अनुसार जीका वायरस
विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार जीका वायरस भी उसी मच्छर से फैलता है जिससे डेंगू फैलता है। डेंगू और जीका वायरस को फैलान वाले मच्छर का नाम एडीस है।
लेकिन अभी तक जीका वायरस का कोई इलाज और टीका नही है इसलिए जान जाने का खतरा ज्यादा है।
जीका वायरस के लक्षण
- हल्का या कम बुखार
- रेसेज (स्किन पर चकते)
- आंख आना
- मासपेशियों और जोड़ों में दर्द
- सिरदर्द और बेचैनी होना जीका वायरस के प्रमुख लक्षण बताए जा रहे है।
जीका वायरस से बचने के उपाय
- रात या दिन में मच्छरदानी ओढ़कर सोए
- बुखार सिरदर्द को हल्के में ना ले तुरंत डॉक्टर से संपर्क करे।
- स्किन पर चकते है तो भी तुरंत अच्छे डॉक्टर को दिखाएं।
जीका वायरस कैसे फैलता है?
- सलाइवा यानी लार से
- पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आने से
- पॉजिटिव व्यक्ति के शरीर से निकले तरल पदार्थ के आदान प्रदान से भी जीका वायरस फैल सकता है।
जीका वायरस के संपर्क में आते ही 3 से लेकर 14 दिन के अंदर ही इसके लक्षण दिख सकते है या फिर who के अनुसार ये बुखार के तीसरे या चौथे दिन डायरेक्ट भी हो सकता है।
चेतावनी :- हम कोई डॉक्टरी सलाह नही दे रहे है हम तो सामान्य ज्ञान के लिए इंटरनेट से ली हुई जानकारी को अच्छे ढंग से स्टूडेंट्स और लोगो को समझने के लिए प्रकाशित कर रहे है। आपको यदि किसी भी प्रकार का लक्षण है तो तुरंत डॉक्टर के पास जाएं ऑनलाइन बहकावे में न आए।
एडीस मच्छर के काटने से
नही अभी तक कोई टीका नही है।
कोरोना संक्रमण के बीच केरल में जीका वायरस (Zika Virus) का पहला मामला सामने आया है. एक 24 साल की गर्भवती संक्रमित पाई गई है#ZikaVirus #Kerala #ATCard | (@Itsgopikrishnan)https://t.co/Dn7Kgqjgzo pic.twitter.com/VTV7WoggpB
— AajTak (@aajtak) July 8, 2021