मैकमोहन लाइन भारत और तिब्बत के बीच थी लेकिन जब से चीन ने तिब्बत का अधिग्रहण किया है तब से ये रेखा भारत और चीन के बीच स्थित है।
इस रेखा का नाम मैकमोहन हैनरी मैकमहोन के नाम पर रखा गया था। क्योंकि उन्होंने ही शिमला समझौते में भारत की तरफ से रेखा बनवाई थी।
मैकमोहन रेखा की सीमा किन किन राज्यों से लगती है?
मैकमोहन सीमा रेखा सन् 1914 में निर्धारित की गई। इस रेखा की लंबाई भारत और चीन के बीच करीब 890 किलोमीटर के लगभग खींची गई थी।
यह रेखा अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर इत्यादि राज्यों से जुड़ी है।
लाक्रोस खेल ने कितने खिलाड़ी होते है?
उत्तराखंड का कौनसा नगर लीची के लिए प्रशिद्ध है?
प्रथम भारतीय महिला क्रिकेट कप्तान कौन थी?
लोक लेखा समिति में कितने सदस्य होते है?