जीवन परिचय biography in Hindi

सुकमावती सुकर्णोपुत्री जीवनी क्यों किया हिंदू धर्म स्वीकार | Sukmavati Sukarnoputri biography in Hindi

सुकमावती सुकर्णोपुत्री इंडोनेशिया के पूर्व राष्ट्रपति सुकर्णो की बेटी है, जिन्होंने 26 अक्टूबर 2021 में अपना धर्म मुस्लिम से हिंदू अपनाया है। इनका जन्म 26 अक्तूबर 1951 को जकार्ता, इंडोनेशिया में हुआ इनके पिताजी का नाम सुकर्नो और माता का नाम फत्मावती है।

सुकमावती सुकर्णोपुत्री जीवन परिचय

नाम सुकमावती सुकर्णोपुत्री(Sukmavati Sukarnoputri)
पिता का नाम सुकर्णो (sukarno)
राष्ट्रीयता इंडोनेशिया (Indonesia)
माता का नाम फत्मावती (Fatmawati)
जन्म तिथि (Date of birth)26 अक्तूबर 1951 (उम्र 70 वर्ष)
पतियों के नाम मांगकुनेगारा (1974-1984)
मुहम्मद हिल्मी (2018)
बहन मेगावती सुकर्णोपुत्री,
रचमावती सुकर्णोपुत्री
हिंदू धर्म अपनाने की तिथि26 अक्टूबर 2021
पूर्व धर्म मुस्लिम

सुकमावती सुकर्णोपुत्री का प्रारंभिक जीवन

सुकमावती सुकर्णोपुत्री के माता पिता का नाम सुकर्णो, फत्मावती है उनकी बहनों का नाम मेगावती सुकर्णोपुत्री, रचमावती सुकर्णोपुत्री है। यह इंडोनेशिया देश की रहने वाली है जिसमे ज्यादातर आबादी मुस्लिम है।

सुकमावती सुकर्णोपुत्री ने क्यों छोड़ा मुस्लिम धर्म और क्यों अपनाया हिंदू धर्म

मंगलवार के शुभ दिन इंडोनेशिया के पूर्व राष्ट्रपति की बेटी सुकमावती सुकर्णोपुत्री ने इस्लाम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म अपना लिया है उनका हिंदू धर्म अपनाने का मुख्य कारण इदा अयू नयोमान राई श्रीमबेन उनकी दादी रही। क्योंकि इंडोनेशिया में श्री राम को अपना पूर्वज माना जाता है और सुकर्णो की बेटी को ही नही सभी मुस्लिम परिवार पहले हिंदू ही थे इसलिए उन्होंने अब घर वापसी की है। उनको हिंदू धर्म की सभी चीजे और परंपराओं का ज्ञान भी है।

बाली में सुकर्णो सेंटर हेरिटेज एरिया में सुकमावती सुकर्णोपुत्री ने 70 साल की उम्र में पूरे रीति रिवाज के साथ कार्यक्रम में हिंदू धर्म अपनाया।

सुकमावती सुकर्णोपुत्री पर लग चुके है ईसानिंदा का आरोप

इंडोनेशिया के इस्लाम कट्टरपंथियों ने सुकमावती सुकर्णोपुत्री पर ऐसी कविता कहने का आरोप लगाया जिससे इस्लाम धर्म का अपमान होता है। और इसके बाद मुस्लिमो ने सुकमावती पर ईसानिंदा का आरोप लगाया और उन्होंने सरल स्वभाव से इसके लिए माफी मांगी।

क्या इन्होंने 30000 लोगो के साथ हिंदू धर्म अपनाया?

नही ऐसी कोई खबर सामने नही आई है लेकिन इंडोनेशिया श्री राम को अपना पूर्वज मानने वाला देश है वहां सभी के मन में हिंदू धर्म बसा हुआ है।

क्या इंडोनेशिया हिंदू राष्ट्र है?

नही इंडोनेशिया में सर्वाधिक आबादी इस्लाम धर्म को मानने वालो की है लेकिन वो श्री राम को पूजते है और अपने पूर्वजों पर गर्व होना चाहिए।

दुनिया में कितने हिन्दू राष्ट्र है और उनके नाम

Ram Singh Rajpoot

Recent Posts

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पिच रिपोर्ट, मौसम पूर्वानुमान और रिकॉर्ड्स | M. Chinnaswamy Stadium Pitch Report, Weather Forecast & Records In Hindi

M Chinnaswamy Stadium, Bengaluru Karnataka Pitch Report: एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बैंगलोर कर्नाटक में स्थित एक…

11 hours ago

NZ vs SL: Dream11 Prediction, प्लेइंग XI, पिच रिपोर्ट और मौसम पूर्वानुमान 1st ODI 2023 Fantasy Team भविष्यवाणी

NZ vs SL 1st ODI Today Match: श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड का पहला वनडे मैच शनिवार…

2 days ago

MI vs UPW: Dream11 Prediction, प्लेइंग XI, पिच रिपोर्ट और मौसम पूर्वानुमान WPL 2023 Fantasy Team भविष्यवाणी

WPL 2023, UPW vs MI Today Match: वूमेंस प्रीमियर लीग में एलिमिनेटर मुकाबला उत्तर प्रदेश…

3 days ago

IND vs AUS: Dream11 Prediction, प्लेइंग XI, पिच रिपोर्ट और मौसम पूर्वानुमान 3rd ODI 2023 Fantasy Team भविष्यवाणी

India vs Australia 3rd ODI: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला कल दोपहर…

5 days ago

एम ए चिदंबरम स्टेडियम पिच रिपोर्ट, मौसम पूर्वानुमान और पुराने रिकॉर्ड्स | M. A. Chidambaram Stadium Pitch Report, Weather Forecast & Records In Hindi

MA Chidambaram Stadium Pitch Report: एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई में समुद्र के किनारे से कुछ…

5 days ago