ऐन दुबई दुनिया का सबसे बड़ा ऑब्जर्वेशन व्हील(Ferris wheel) है, जिसकी ऊंचाई 250 मीटर है। इसकी मदद से आप दुबई शहर का आसमानी दृश्य देख सकते है। इसे दुबई मरीना के पास ब्लूवाटर्स द्वीप में लगाया गया है।
ऐन दुबई का निर्माण 2015 में प्रारंभ हुआ और 2021 में बनकर ये तैयार हुआ है। लंदन आई को ध्यान में रखकर दुबई ऐन को बनाया गया है। संयुक्त अरब अमीरात इससे और ज्यादा टूरिज्म का फायदा उठा सकते है।
भारत के ऐसे प्रधानमंत्री जो कभी लोकसभा में नही गए
महत्वपूर्ण राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय दिवस और उनका उद्देश्य
विद्युत मोहन का जीवन परिचय और उनकी पराली से खाद बनाने की मशीन | Vidyut Mohan biography in Hindi