जब किसी एक क्षेत्र में एक ही परिवार या वंश के लोग सभी पदो पर काबिज हो जाए वह परिवारवाद कहलाता है। जैसे राजनीतिक पार्टियों में और नौकरी के स्थानों में एक ही परिवार और राजनीतिक पार्टियों के लोग आपने देखे होंगे वह परिवारवाद का सटीक उदाहरण है।
वंशवाद
वंशवाद का अर्थ भी परिवारवाद से लिया जा सकता है या ये कहा जा सकता है की परिवारवाद का एक रूप वंशवाद भी है। परिवारवाद की परिभाषा ने आप वंशवाद रख देंगे तो वह वंशवाद की परिभाषा बन जायेगी। इसमें एक ही वंश के लोग किसी क्षेत्र में अपनी पैठ जमा लेते है।