पवन सहरावत जीवनी कबड्डी खिलाड़ी | Pawan Sehrawat biography in Hindi

पवन सहरावत एक भारतीय कबड्डी खिलाड़ी है, जो प्रो कबड्डी में बेंगलुरु बुल्स के लिए रेडर की भूमिका में नजर आते है। कबड्डी में लंबी छलांग लगाने के लिए इनको हाय-फ्लायर के नाम से जाना जाता है। केपीएल २०१८ ने ये सबसे महंगे खिलाड़ी थे।

Pawan Sehrawat कबड्डी खिलाड़ी

पवन सेहरावत जीवन परिचय | Pawan Sehrawat biography in Hindi

पवन कुमार सहरावत का जन्म 9 जुलाई 1996 को दिल्ली, भारत में हुआ। इन्होंने पढ़ाई के साथ कबड्डी खेलना भी नही छोड़ा।

नाम पवन सेहरावत (Pawan Sehrawat)
पेशा कबड्डी खिलाड़ी
पद रेडर
जन्म तिथि और स्थान9 जुलाई 1996, दिल्ली, भारत
Kpl टीमबेंगलुरु बुल्स
लीगप्रो कबड्डी

पवन सहरावत का परिवार शिक्षा और प्रारंभिक जीवन

पवन कुमार सेहरावत की मां चाहती थी कि उनका बेटा पढ़ाई में ध्यान दें लेकिन पवन का ध्यान शुरू से ही कबड्डी में लगा हुआ था। उनके पिताजी की प्लास्टिक रीसाइकलिंग की फैक्ट्री थी और वह भी कुछ समय बाद ठप पड़ गई जिसके कारण सभी आर्थिक बोझ उनके कंधों पर आ गया और उन्हें ने इसे अच्छी तरीके से संभाला और परिवार को आगे बढ़ाया। बाद में इन्होंने अपनी मेहनत के दम पर रेलवे में टीसी की नौकरी हासिल कर ली।

पवन सहरावत को मिले अवार्ड और पुरस्कार

  • 2018 में प्रो कबड्डी के सबसे महंगे खिलाड़ी।
  • 2018 और 2019 में सबसे ज्यादा रेड प्वाइंट करने वाले खिलाड़ी का रिकॉर्ड।
  • पवन सहरावत ने प्रो कबड्डी के एक मैच में सबसे ज्यादा 39 रेड पॉइंट हासिल कर रिकॉर्ड बनाया।
  • प्रो कबड्डी फाइनल में सर्वाधिक 22 रेड पॉइंट।

पवन सहरावत रोचक तथ्य

  • पवन सहरावत कबड्डी खिलाड़ी के साथ साथ भारतीय रेलवे में टीसी का कार्य भी करते है।
  • पवन कुमार सेहरावत ने 2019 के एशियाई खेलों में भारत की राष्ट्रीय टीम में खेले।
यह लेख भी पढ़े

Leave a Comment