दिव्या अग्रवाल जीवन परिचय: बिग बॉस ओटीटी विजेता| Divya agarwal biography in hindi

दिव्या अग्रवाल एक भारतीय टीवी अभिनेत्री और डांसर है, जो भारतीय रियलिटी बिग बॉस सीजन 14 ओटीटी की विजेता रही है। दिव्या अग्रवाल का जन्म 4 दिसंबर 1992 को नई मुंबई , महाराष्ट्र में हुआ। इनके माता का नाम रोजी अग्रवाल और पिता का नाम संजय अग्रवाल है। शिक्षा ने इन्होंने पत्रकारिता में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है।

दिव्या अग्रवाल जीवन परिचय : Divya agrwal biography in hindi

दिव्या अग्रवाल जीवनी बायोग्राफी | Divya agarwal biography wikipedia in hindi

पूरा नामदिव्या संजय अग्रवाल(Divya agrwal)
पिता का नाम(father’s name)संजय अग्रवाल
माता का नाम(mother’s name)रोजी अग्रवाल
पति का नाम (husband’s name)शादी नही हुई
पेशा अभिनेत्री, डांसर (actor and dancer)
जन्म तिथि (date of birth)4 दिसंबर 1992
उम्र (age)28 वर्ष
जन्म स्थाननई मुंबई , महाराष्ट्र
धर्म हिंदू
लंबाई(height)5 फीट 6 इंच
वजन (Wight)55 किलो
ब्वॉयफ्रेंड (boyfriend)वरुण सूद (Varun sood)
भाई का नाम(brother’s name)प्रिंस अग्रवाल (price agarwal)
फेसबुक (Facebook)@divyaagarwalindianprincess
ट्विटर (twitter)ना
इंस्टाग्राम(instagram)@divyaagarwal_official
विकिपीडिया (Wikipedia)ना
जाति(cast)ब्रह्मण (pandit)
शौक संगीत सुनना
विजेताबिग बॉस सीजन 14 ओटीटी
Divya agarwal biography in Hindi wikipedia

दिव्या अग्रवाल कौन है? Divya agarwal kaun hai?

दिव्या अग्रवाल को बचपन से ही एक्टिंग(acting) और डांसिंग(dancing) का शौक था और उन्हें और लोगो को भी डांस सीखना अच्छा लगता था। 4 दिसंबर 1998 को उनका जन्म नई मुंबई में हुआ। और उन्होंने कई टीवी सीरियल के साथ रियलिटी शो में भी भाग लिया।

दिव्या अग्रवाल का परिवार| Divya agrwal family in hindi

दिव्या अग्रवाल महाराष्ट्र के हिंदू ब्रह्मण(pandit cast) परिवार में जन्मी है, और उनके पिता का नाम संजय अग्रवाल है और माता का नाम रोजी अग्रवाल है। उनका एक छोटा भाई भी है, जिसका नाम प्रिंस अग्रवाल(price agrwal) है। दिव्या को उनकी फैमिली ने खूब स्पोर्ट किया है और वो भी अपने परिवार से प्यार करती है। इनकी एक बहन भी है, लेकिन उनका नाम अभी तक पता नहीं चल सका है।

दिव्या अग्रवाल की शिक्षा| Divya agarwal ki padhai

दिव्या अग्रवाल ने अपनी स्कूली शिक्षा सेंट जेवियर्स हाई स्कूल से पूरी की और उसके बाद कॉलेज शिक्षा के लिए वो दुबई गई और वहां के सानपाड़ा कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड टेक्नोलॉजी, कैनेडियन यूनिवर्सिटी, दुबई से अपनी कॉलेज की शिक्षा पूरी की और फिर पत्रकारिता में मास्टर्स(Masters in Journalism) की डिग्री हासिल की।

दिव्या अग्रवाल के ब्वॉयफ्रेंड| Divya agarwal boyfriends

वर्तमान में दिव्या का एक ब्वॉयफ्रेंड(boyfriend) माना जाता है, जिसका नाम वरून सूद है और वो भी इन्ही के साथ बिग बॉस ओटीटी में थे और दोनों में काफी बातचीत हुई और दिव्या और वरून एक दूसरे के करीब आ गए।

वरुण सूद और दिव्या अग्रवाल के जीवन के साथ प्रियांक शर्मा और दिव्या अग्रवाल के जीवन के बारे में नीचे विस्तार से बताया गया है।

दिव्या अग्रवाल का फिल्म कैरियर सीरियल और वेब सीरीज| Divya agarwal movie web series and serial

  • दिव्या ने सिर्फ एक फिल्म(movie) में काम किया है, जिसका नाम है अंतिम निकास और इसमें भी उन्होंने एक गाने में काम किया है।
  • रागनी एमएमएस रिटर्न्स में इन्होंने सिर्फ म्यूजिक वीडियो में काम किया है।

दिव्या अग्रवाल की वेब सीरीज

  • 2019 में दिव्या ने पंच बीट नामक वेब सीरीज में मुख्य भूमिका निभाई।
  • 2019 में रागिनी एमएमएस: रिटर्न्स में रागनी की भूमिका भी निभाई।
  • और 2021 में कार्टेल नाम की वेब सीरीज में ग्रीसी की भूमिका में नजर आएंगी।

दिव्या अग्रवाल के संगीत वीडियो

दिव्या ने 20 से भी ज्यादा संगीत वीडियो में काम किया है। और उनमें से कुछ गाने तो हिट भी रहे है। रोडीज़: रियल हीरोज(Roadies: Real Heroes) नाम के रियलिटी शो का हिस्सा रही है।

दिव्या अग्रवाल के बारे में रोचक तथ्य| amazing facts about Divya agrwal in hindi

  • दिव्या ने 2015 में मिस नई मुंबई प्रतियोगिता भी जीती है।
  • 2016 में मिस इंडियन प्रिंसेस प्रतियोगिता भी जीती।
  • 2017 में मिस टूरिज्म इंटरनेशनल इंडिया प्रतियोगिता जीती थी।
  • कई भारतीय गानों में दिव्या अग्रवाल को कास्ट किया गया है।
  • आईपीएल 2010 के लिए दिव्या ने कोरियोग्राफी का काम भी किया है।
  • दिव्या अग्रवाल की खुद की डांस एकेडमी भी है जिसका नाम एलिवेट डांस इंस्टीट्यूट है।
  • सोशल मीडिया के मुताबिक दिव्या अग्रवाल के दो ब्वॉयफ्रेंड रह चुके है जिनका नाम प्रियांक शर्मा और वरून सूद बताया जा रहा है।
  • दिव्या के पिताजी की मृत्यु कोरोना के कारण 2020 में हो गई थी।
  • 2019 में टाइम्स ऑफ इंडिया की मोस्ट डिजायरेबल वुमन इन इंडिया में टॉप 20 में से 19 वा स्थान रहा।

दिव्या अग्रवाल और वरुण सूद: Divya agrwal and Varun sood in hindi

दोनो बिग बॉस ओटीटी से एक साथ मिले और दिव्या और वरुण में एक दूसरे को समझने लगे और शायद दोनो में प्यार हो गया। सोशल मीडिया और न्यूज साइट पर भी दोनो के प्यार की खबरे आती रही है।

दिव्या अग्रवाल और प्रियांक शर्मा: Divya agrwal and priyank Sharma in hindi

स्प्लिट्सविला 10 जो की एक एम टीवी का एक रियलिटी शो है, जिससे दिव्या और प्रियांक के बीच करीबी आने लगी और दोनो के अफेयर की खबरे भी सामने आई।

दिव्या अग्रवाल और बिग बॉस(big boss)

2021 के बिग बॉस ओटीटी में कंसिस्टेंट के रूप में गई दिव्या अग्रवाल बिग बॉस ओटीटी विजेता(winner) बनकर निकली। दिव्या को बिग बॉस(big boss) 2021 में ट्रॉफी जीती और 25 लाख रुपए की रकम अपने नाम की। निशांत भट्ट और शमिता शेट्टी के साथ दिव्या अग्रवाल सलमान के शो बिग बॉस टीवी पर भाग लेंगी।

दिव्या अग्रवाल और स्पिलिट्सविला(splitsvilla) सीजन 10

दिव्या अग्रवाल ने एमटीवी इंडिया के शो स्प्लिट्सविला 10 में भाग लिया और प्रियांक शर्मा के साथ उपविजेता रही।

दिव्या अग्रवाल लेटेस्ट न्यूज

दिव्या अग्रवाल के पति का नाम क्या है? Divya agrwal husband name in hindi

उनकी अभी शादी नही हुई है लेकिन ब्वॉयफ्रेंड का नाम लेख में बताया गया है।

दिव्या अग्रवाल के ब्वॉयफ्रेंड का नाम और कितने ब्वॉयफ्रेंड है।

दो ब्वॉयफ्रेंड है जिनका नाम लेख ने बताया गया है।

दिव्या अग्रवाल बिग बॉस विजेता की फोटो

क्या दिव्या अग्रवाल शराब पीती है?

शायद हा पक्का नही पता

चरणजीत सिंह चन्नी जीवन परिचय Charanjit Singh Channi Biography in Hindi

Leave a Comment