लंबे समय से क्रिकेट में बल्लेबाज को बैट्समैन का जाता रहा है,लेकिन महिला क्रिकेट का बढ़ता दबदबा और महिला पुरुष में कोई भेदभाव न किए जाने के कारण मेलबर्न क्रिकेट क्लब(एमसीसी) में महिला और पुरुष दोनों खिलाड़ियों के लिए नए शब्द बैटर
क्यों लिया गया ऐसा फैसला
बैट्समैन शब्द पुरुष होने का घोतक है, इसलिए महिला को क्या कहा जाए इसलिए सारी क्रिकेट संस्था एक साथ कई बार विचार कर रही है। और कई संस्था इसके लिए पहले से ही बैटर्स शब्द का इस्तेमाल करती थी। अब जो नए शब्द का इस्तेमाल क्रिकेट में होने वाला है वो जेंडर न्यूट्रल है।
क्यों चुना गया बैटर को ही
बैटर शब्द क्रिकेट में पहले से इस्तेमाल किए जाने वाले बॉलर और फिल्डर की ही तरह होने के कारण इसे चुनना सबसे सही है और इसे लिंग का कोई लेना देना नही है।
- अर्जुन बिजलानी जीवन परिचय: arjun Bijlani biography in Hindi
- अफसाना खान का जीवन परिचय: Afsana Khan Biography in Hindi
- मौलाना कलीम सिद्दीक़ी जीवन परिचय: maulana kaleem Siddiqui biography in Hindi