15 अक्टूबर 2021 को दशहरे के मौके पर हम आपको बता रहे हैं रावण से जुड़ी कुछ खास जानकारी जिसे जानकर आप चौंक जाएंगे।
कथाएं रावण के जिंदा होने का सबूत देती है
कथाओं की मानें तो कहते हैं कि श्री राम और रावण की युद्ध के पश्चात श्री राम ने रावण का शरीर विभीषण को अंतिम संस्कार के लिए सौंपा था लेकिन विभीषण ने उनका अंतिम संस्कार किया या नहीं इस बात के कोई पुख्ता सबूत नहीं है। जिसके कारण कई लोग मानते हैं कि रावण आज भी जिंदा है।
क्या कहते है रावण के बारे में रिसर्चर
रिसर्च की माने श्रीलंका के जंगलों के बीच एक विशालकाय पहाड़ी है, जहां रावण की गुफा है। ये गुफा बहुत ऊंचाई पर है यह गुफा 8000 फिट की ऊंचाई पर है कहते है की रावण इसी गुफा में पूजा पाठ किया करता था। और रावण की ममी रखी गई है जिस ताबूत में रावण की ममी है उसकी लंबाई 18 फिट और चौड़ाई 5 फिट है।
कहा जाता है की जब रावण का अंतिम संस्कार नही किया गया जब राक्षसी कबीले के लोग रावण को उठाकर ले गए और उसको अलग अलग तरीकों से जिंदा करने की कोशिश की लेकिन जब रावण जिंदा नही हुआ तो सबने मिलकर रावण के शरीर पर एक लेप करके उसकी ममी बना दी और उसे उसी गुफा में रख दिया जहां रावण तपस्या किया करता था।