नाम प्रांजलि अवस्थी उम्र 16 साल कारनामा 100 करोड़ की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) कंपनी बनाना कंपनी का नाम DELV.AI तो इस लेख में हम जानेंगे प्रांजलि अवस्थी की पूरी जीवनी (Pranjali Awasthi Biography) कैसे उन्होंने इतने कम समय में खड़ी की करोड़ों की कंपनी।
- प्रांजलि ने अपने काम की शुरुआत लुसी गुओ और डेव फोंटेनोट की स्टार्टअप कंपनी Accelerator से की।
बचपन से ही पिताजी से मिला टेक का ज्ञान
प्रांजलि के पिताजी एक इंजीनियर है तो उन्हे टेक्नोलॉजी का ज्ञान घर से ही मिला। जब इनके पिताजी ने देखा की उनकी टेक में रुचि है तो उन्हे कंप्यूटर साइंस लेने के लिए कहा।
प्रांजलि इतने मेधावी थी की वे 7 साल की उम्र से ही कोडिंग करने लग गई और 11 साल की उम्र से वे परिवार के साथ फ्लोरिडा में रहने लगी और 13 साल की उम्र में फ्लोरिडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी में उन्होंने इंटर्नशिप की।
Delv.AI कंपनी क्या करती है?
Delv.AI एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर काम करती है जिसकी स्थापना जनवरी 2022 में हुई जो की डाटा को बाहर निकालने की प्रक्रिया को आसान बना देता है साथ ने डाटा में छोटी मोटी गलतियों को दूर करती है। डाटा के इस युग में ये कंपनी बहुत आगे बढ़ने की क्षमता रखती है। प्रांजलि के अनुसार अभी तक उनकी इस कंपनी में 10 लोग काम करते है।
Delv.AI को मियामी टेक से मिल चुकी है फंडिंग
प्रांजलि की कंपनी को मियामी टेक से 3.7 करोड़ रुपए की फंडिंग मिल चुकी है
यह भी पढ़े
- AUS vs SA Dream11 Prediction: जानें Pitch Report और Stats के अनुसार ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका के मैच की Fantasy Tips
- शुभमन गिल हॉस्पिटल से डिस्चार्ज पाकिस्तान की टीम को डर सता रहा | Cricket World Cup 2023 Shubman Gill Latest News In Hindi
- Rajasthan Election 2023: जवाहर सिंह बेढम को कहां से टिकट मिला
- IND vs AFG Dream11 Prediction: भारत बनाम अफगानिस्तान मैच की भविष्यवाणी Today Match
- IND vs AFG Pitch Report: जानें अरुण जेटली स्टेडियम की पिच रिपोर्ट, बॉलिंग जिताएगी मैच या बैटिंग से मारी जायेगी बाजी