ब्राजील, भारत, रूस और चीन ने 2009 में मिलकर एक संगठन ब्रिक्स की स्थापना की इसका प्रथम सम्मेलन 16 जून 2009 को रूस के शहर येकेटरिनबर्ग में हुआ। और इसके दूसरे शिखर सम्मेलन में दक्षिण अफ्रीका को इसकी सदस्यता प्रदान की गई।
BRICS का पूरा नाम
Brazil, Russia, India, China and South Africa इनसे मिलकर ब्रिक्स बनता है।
15-16 जुलाई 2014 को ब्राजील सम्मेलन में ब्रिक्स विकास बैंक की स्थापना की गई। ब्रिक्स विकास बैंक का मुख्यालय चीन के शंघाई में होगा।
शुरुआती 6 वर्षों तक इसकी अध्यक्षता भारत के पास कहेगी बाद में ब्राजील और फिर रूस पांच-पांच वर्ष के लिए अध्यक्ष रहेंगे।
महत्वपूर्ण राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय दिवस और उनका उद्देश्य
गोलीय दर्पण, अवतल और उत्तल दर्पण