शुक्र पृथ्वी का सबसे निकटतम, सबसे चमकीला और सबसे गर्म ग्रह है।
शुक्र ग्रह को भोर का तारा और सांझ का तारा भी कहते है क्योंकि शाम को पश्चिम में और सुबह पूर्व में दिखता है।
शुक्र ग्रह को पृथ्वी की भगिनी भी कहते है क्योंकि इसका व्यास, घनत्व और आकार सबकुछ पृथ्वी के समान ही है। शुक्र के पास भी अपना कोई उपग्रह नही है।
सूर्य का सबसे नजदीक ग्रह कौन सा है