अंकित बैयानपुरिया की जीवनी, उम्र, पत्नी, वजन, लंबाई, जाति, प्रेमिका, परिवार, और काम | Ankit Baiyanpuria Biography, Age, Wife, Weight, Height, Caste, Girlfriend, Family & Job Information In Hindi

अंकित बैयानपुरिया (Ankit Baiyanpuria) एक भारतीय फिटनेस इनफ्लुएंसर है जिन्होंने गांव से ही देशी खानपान के जरिए बॉडी बनाकर 75 हार्ड चैलेंज शुरू किया और Instagram के साथ YouTube पर फेमस हो गए उनका एक वाक्य बड़ा ही सुन्दर लगता है “राम राम भाई सारया ने” जो आजकल लोगो के बीच आम सा हो गया है।

अंकित भाई ने पहले हरियाणवी खांगड़ नाम से अपना यूट्यूब चैनल बनाया था जिसपर वे वाइन (कॉमेडी वीडियो) बनाया करते थे लेकिन उसपर सफलता न मिलने पर लॉकडाउन के समय उन्होंने अपनी फिटनेस पर ध्यान देना शुरू किया। और आज वे इतने प्रसिद्ध हो गए की हम उनका जीवन परिचय जानेंगे।

Ankit Baiyanpuria (अंकित बैयानपुरिया) Ram Ram Bhai Sarya Ne (75 HARD Challenge)
Ankit Baiyanpuria (अंकित बैयानपुरिया) Ram Ram Bhai Sarya Ne (75 HARD Challenge)

Ankit Baiyanpuria से WhatsApp पर जुड़ने के लिए आप नीचे दिए गए लिंक से WhatsApp Channel Follow कर सकते है।

Ankit Baiyanpuria WhatsApp Channel

Ankit Baiyanpuria Biography In Hindi | अंकित बैयानपुरिया का जीवन परिचय

अंकित सिंह का जन्म 31 अगस्त को बैयानपुर, सोनीपत, हरियाणा में हुआ और वे हरियाणा के एक देशी पहलवान है। इनके पिताजी किसान और माताजी गृहणी है और पिताजी का भी काम में हाथ बटाती है।

पूरा नाम (Full Name)अंकित सिंह (Ankit Singh)
पेशा (Profession)सोशल मीडिया फिटनेस इनफ्लुएंसर
लंबाई (Height)5 फिट 9 इंच (176 CM)
वजन (Weight) 70 किलोग्राम
शरीर का माप (Body Measurement)छाती (Chest):- 42 इंच
कमर (Waist):- 30 इंच
Biceps:- 15 इंच
जन्म तिथि (Date Of Birth) 31 अगस्त
जन्म स्थान (Birth Place) वर्तमान पता बैयानपुर, सोनीपत, हरियाणा
शैक्षणिक योग्यता (Education Qualification)स्नातक (B.A.)
स्कूल और कॉलेज – 10वीं तक की पढ़ाई गवर्मेंट हाई स्कूल बैयानपुर
– 12वीं तक की पढ़ाई गवर्मेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल मॉडल टाउन सोनीपत
– बी. ए. महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक से की
खाना शाकाहारी (Vegetarian)
पत्नी और प्रेमिका (Wife & Girlfriend)शादी नही हुई है और प्रेमिका का पता नही है
माता पिता का नाम (Parents Name)Father Name-
Mother Name-

Ankit Baiyanpuria और 75 Hard Challenge

जब तक अंकित बैयानपुरिया ने 75 हार्ड चैलेंज शुरू नहीं किया था तब तक भारत में इसका इतना चलन इतना ज्यादा नहीं था इन्होंने इसकी आंधी सी भारत में ला के रख दी हर कोई इनको फोलो करने लगा है।

Ankit Baiyanpuria का भोजन (Diet)

जागने के बाद अंकित भाई सबसे पहले पानी पीते है और उसके बाद ड्राई फ्रूट्स खाते है साथ ने कोई फल केला या सेव खाते है। फिर वर्कआउट के बाद वे बादाम रगड़ा पीते है और उसके बाद सलाद के साथ अपने घर का देशी खाना खाते है। शाम के वर्कआउट के बाद वे प्रोटीन पीते है और फिर अपने घर का देशी खाना ही खाते है।

Ankit Baiyanpuria के बारे में रोचक तथ्य (Amazing Facts)

  • अंकित सिंह को जानवरो से अलग ही लगाव है उनके पास एक बिल्ली है और रोज वर्कआउट करते समय उनके पास एक मोर रहता ही है।
  • हिंदू धर्म और धर्म ग्रंथो से भी इनका अलग ही लगाव है राम राम तो हमेशा उनके शब्दों में होता है साथ में गीता जी और शिव पुराण वो 75 हार्ड चैलेंज में पढ़ते है।
अंकित बैयानपुरिया (Ankit Baiyanpuria) के गुरु का नाम क्या है?

अंकित ने कुश्ती के गुर अपने गुरु कृष्ण पहलवान से सीखे है वे ही उनके गुरु है।

क्या अंकित ने अपना 75 हार्ड चैलेंज पूरा कर दिया?

हां उन्होंने इसे सफलता पूर्वक पूरा कर दिया और दुबारा भी शुरू कर दिया है।

यह भी पढ़े

Leave a Comment