बगदाद पैक्ट (Baghdad Pact) | Central Treaty Organization (CENTO) In Hindi

बगदाद समझौता (Baghdad Pact) जिसे मध्य पूर्व संधि संगठन (METO) और केंद्रीय संधि संगठन (CENTO) के नाम से भी जाना जाता है, का गठन 24 फरवरी 1955 को तुर्की, ईरान, इराक और पाकिस्तान के साथ यूनाइटेड किंगडम ने मिलकर बनाया है। बाद में METO

यानी CENTO को 16 मार्च 1979 को विघटित कर दिया गया। इसका मुख्यालय बगदाद में था।

संगठन का नाम (Organization Name)Middle East Treaty Organization (METO),
Baghdad Pact,
Central Treaty Organization (CENTO)
गठन वर्ष (Formation)24 फरवरी 1955
विघटित (Dissolved)16 मार्च 1979
मुख्यालय (Headquarters)Ankara
क्षेत्र (Area)पश्चिम एशिया और यूरोप (West Asia and Europe)
सदस्य देश (Membership)ईरान ,
इराक,
पाकिस्तान,
तुर्की,
यूनाइटेड किंगडम

उद्देश्य

  • शीत युद्ध के दौरान अमेरिका और ब्रिटेन चाहते थे की मध्य पूर्व के महत्वपूर्ण तेल उत्पादक देश सोवियत संघ(USSR) के खतरे से बच जाएं।
  • सभी देश आपसी सहयोग के साथ सभी को सुरक्षा और संरक्षण प्रदान करेंगे।
  • मध्य पूर्व को शांत करने के साथ तेल के अलावा अन्य व्यापार को इन देशों में बढ़ावा देना।

इतिहास

  • 1959 में इराक द्वारा संधि से बाहर निकलने के बाद इसका नाम बदलकर केंद्रीय संधि संगठन या CENTO कर दिया गया।
CENTO, METO या Baghdad Pact का मुख्यालय कहां पर था?

बगदाद पैक्ट का मुख्यालय अंकारा, और इससे पहले बगदाद में था।

यह भी पढ़े

Leave a Comment