Instagram Viral Star Cricketer Moomal Mehar Viral Video: मूमल मेहर राजस्थान के बाड़मेर के शेरपुरा कानासर की रहने वाली है और उनकी उम्र (Age) अभी मात्र 14 वर्ष है। जब एक दिन मूमल गांव में खेल रही थी तो किसी ने उसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया और देखते ही देखते मूमल स्टार बन गई।
अगर आप क्रिकेट के शौकीन है और क्रिकेट से जुड़ी सभी खबरें और सभी सवालों का जवाब जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक से हमारा टेलीग्राम चैनल जरूर ज्वाइन करें।
मूमल का क्रिकेट खेलते हुए वीडियो इतना वायरल हुआ की किसी ने उनकी तुलना सूर्यकुमार यादव से कर दी तो किसी ने विमेंस प्रीमियर लीग में उन्हे खिलाने की मांग की।
राजस्थान के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने मूमल को पूरी क्रिकेट किट भिजवाई। यहां तक की उन्हे अपने भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए आगे बढ़ने के लिए भी कहा। और कहा की अगर इन्हें अच्छी ट्रेनिंग मिले तो वे अवश्य ही एक दिन भारतीय टीम में शामिल होंगी।
मूमल की तारीफ करने ने क्रिकेट के भगवान कहे जानें वाले सचिन तेंदुलकर भी पीछे नहीं रहे उन्होंने लिखा की कल ही तो ऑक्शन हुआ और आज ही मैच शुरू हो गया आपकी बल्लेबाजी देखकर अच्छा लगा।
बाड़मेर की रहने वाली मूमल एक गरीब किसान परिवार से आती है और उनकी मां एक ग्रहणी है लेकिन मूमल ने हार नहीं मानी और अब एक क्रिकेटर का सपना उनके अंदर बसता है।
यह भी पढ़े
- IND-W vs WI-W Dream11 Team Prediction: जानें किसे बनाएं आज महिला टी20 विश्व कप के इस मुकाबले का कप्तान
- महिला विश्व टी20 बांग्लादेश बनाम ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग और ड्रीम 11, पिच रिपोर्ट, मौसम पूर्वानुमान और हेड टू हेड रिकॉर्ड | Icc Women’s T20 World Cup AUS-W vs BAN-W Playing & Dream 11 Fantacy Team Prediction, Pitch Report, Weather Forecast, Head To Head Records In Hindi
- सेंट जॉर्ज पार्क स्टेडियम पिच रिपोर्ट, मौसम और पुराने आंकड़े | St George’s Park Cricket Ground Pitch Report, Weather Forecast, Records In Hindi
- बोलंड बँक पार्क स्टेडियम पिच रिपोर्ट, मौसम और रिकॉर्ड्स | Eurolux Boland Park Stadium Pitch Report, Weather Forecast & Records In Hindi
- IND-W vs Pak-W Head To Head: जानें पाकिस्तान बनाम भारत महिला टीम के हेड टू हेड Records कौन किसपर है भारी