ICC के नए क्रिकेट नियम: एक नियम इतना घटिया की क्रिकेटर्स ने कही ये बात

ICC Cricket Rules 2022: आईसीसी ने नए क्रिकेट नियम बनाएं है जिनके बारे में आप जान सकते है।

ICC New Cricket Rules 2023
ICC New Cricket Rules 2023

नियम 1: थूक से नही चमका सकेंगे गेंद

क्रिकेट में अबतक आपने देखा होगा की गेंदबाज बोलिंग करने से पहले ठुक से गेंद को चमकाते थे लेकिन अब ये नही कर पाएंगे लेकिन उसका दूसरा ऑप्शन दिया गया है गेंदबाज पसीने से गेंद को चमका सकते हैं।

नियम 2: पहली गेंद 2 मिनट में

अब बल्लेबाज को टेस्ट और वनडे क्रिकेट में पहले गेंद खेलने के लिए दो मिनट का समय दिया जायेगा।

नियम 3: नया बल्लेबाज ही आएगा स्ट्राइक पर

अगर कोई बल्लेबाज कैच आउट होता है और स्ट्राइक चेंज हो जाती है फिर भी नया आने वाला बल्लेबाज ही स्ट्राइक पर आएगा। अब तक यदि दोनों बल्लेबाज एक दूसरे को क्रॉस कर जाते थे तो दूसरी तरफ वाला बल्लेबाज क्रीज पर आता था।

अगर आप क्रिकेट के फैन है और क्रिकेट की एक एक खबर से अपडेट रहना चाहते हैं तो आप हमारा टेलीग्राम चैनल जरूर ज्वाइन करें।

क्रिकेट इंडिया टेलीग्राम

नियम 4: पिच के अंदर रहकर खेल सकेंगे शॉट

अगर बल्लेबाज का बैट या शरीर पिच से बाहर है तो रन नही माना जायेगा और ऐसी बॉल को डेड करार दिया जायेगा।

अगर कोई गेंदबाज ऐसी बॉल करता है जिससे बल्लेबाज को पिच से बाहर जाना पड़े तो अंपायर उसे नो बॉल दे सकते है।

नियम 5: खिलाड़ी के हिलने पर पांच रनों की पेनल्टी

गेंदबाज के रनअप के दौरान यदि कोई बल्लेबाज जानबूझकर हिलने डुलने की कोशिश करता है तो अंपायर खिलाड़ी की टीम को पांच रनों की पेनल्टी दे सकता है।

नियम 6: मांकडिंग को माना जायेगा सामान्य

क्रिकेट में अब तक मांकडिंग को एक अच्छी खेल भावना नहीं माना जाता था लेकिन अब से ऐसे रन आउट करने पर उसे एक सामान्य तरीके करना माना जाएगा। इसपर आप नीचे सहवाग और अश्विन की राय देख सकते हैं।

नियम 7: डेडबॉल का नया नियम

अगर कोई बल्लेबाज गेंदबाज के क्रीज पर पहुंचने से पहले ही आगे बढ़ जाता है तो उस गेंद को अंपायर डेडबॉल देगा।

नियम 8: निश्चित समय में ओवर करने होंगे पूरे

जनवरी 2022 से जैसे T20 में एक निश्चित समय में टीमों को ओवर्स कराने होते हैं वैसा ही नियम वनडे में मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग 2022 के बाद से लागू होगा।

हाल ही में दीप्ति शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाड़ी को मांकडिंग से आउट किया उसके बाद वीरेंद्र सहवाग और अश्विन ने उनकी काफी तारीफ की हालांकि कई खिलाड़ी इसे खेल भावना के खिलाफ मानते है।

यह भी पढ़े

Leave a Comment