Infinix Zero Ultra 5G: इंफिनिक्स का जीरो अल्ट्रा फोन हुआ Launch इसमें 200MP कैमरा और 180W चार्जिंग सपोर्ट

Infinix Zero Ultra 5G :- इन दिन इंजिनिक्स जैसी कंपनियां भी फीचर्स पर काम कर रही है और शानदार स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है। अगर आप भी इंफिनिक्स द्वारा लांच किए गए इस Infinix Zero Ultra 5G धाकड़ इस स्मार्टफोन अपना बनाना चाहते हैं तो देरी ना करें क्योंकि इंफिनिक्स के इस फोन में 200MP कैमरा के साथ Amazing फीचर्स भी आपको दिए जा रहें है।

Infinix Zero Ultra 5G 2023 Price, Specifications, Features & Review In India Hindi | इंफिनिक्स जीरो अल्ट्रा 5जी कीमत, रिव्यू
Infinix Zero Ultra 5G 2023 Price, Specifications, Features & Review In India Hindi | इंफिनिक्स जीरो अल्ट्रा 5जी कीमत, रिव्यू

Infinix Zero Ultra 5G भारत में 20 दिसंबर 2022 को लांच किया गया इस लेख में हम इसकी कीमत, ऑफर्स, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानेंगे।

Flipkart से इंफिनिक्स का ये फोन खरीदें

Infinix Zero Ultra 5G स्मार्टफोन के शानदार फीचर्स

इनफिनिक्स जीरो अल्ट्रा 5जी में 6.8 इंच की एचडी प्लस 3D कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले देखने को मिलती है। इसमें 6NM ऑक्टाकोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 920 प्रोसेसर लगाया है जो 5जी के साथ आपके फोन को पावर देगा। इसके साथ ही इंफिनिक्स के इस स्मार्टफोन में Android 13 Operating System मिलता है। इसके साथ ही डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,000 निट्स की ब्राइटनेस के साथ मिलती है।

Infinix Zero Ultra 5G में कितना RAM और ROM मिलेगा?

इस फोन में आपको 8GB रैम और 256GB रोम यानी इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलता है।

Infinix Zero Ultra 5G Camera की क्वालिटी कैसी है?

इनफिनिक्स जीरो अल्ट्रा 5जी के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलता है इसका प्राइमरी कैमरा 200 मेगापिक्सल के साथ OIS का सपोर्ट भी मिलता है। और बाकी के दो कैमरे 13 और 2 मेगापिक्सल के है। इसकी सबसे खास बात इसका सामने का कैमरा 32MP का है जो बहुत ज्यादा है।

Infinix Zero Ultra 5G Battery और Charging Support

इनफिनिक्स जीरो अल्ट्रा 5जी में 4500mAh की बैटरी दी गई है और इसके साथ 180 वाट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है। जो आपके। फोन को लगभग 30 मिनट में फुल चार्ज कर सकती है या उससे भी कम समय में आपका फोन चार्ज हो जायेगा।

यह भी पढ़े

Leave a Comment