जीवन परिचय biography in Hindi

ईशान किशन के जीवन की छुपी कहानियां और जीवन परिचय | Ishan Kishan Biography In Hindi

ईशान किशन भारतीय क्रिकेट टीम के होनहार खिलाड़ी है इस बात का अंदाजा तो आपको उनका विश्व का सबसे तेज दोहरा शतक देखकर लग गया होगा लेकिन आज हम इस लेख में उनके निजी जीवन की उन घटनाओं को जानेंगे जिन्होंने उनकी जिंदगी बदलकर रख दी।

Ishan Kishan Biography, Age, Height, Weight, Family, Caste And Religion, Wife And Girlfriend, Father Mother Name, Education Qualification, Salary, School, College, Records In Hindi

कहानी ईशान किशन को क्रिकेट के लिए स्कूल से निकालने की? | Ishan Kishan School Story In Hindi

भास्कर के अनुसार ईशान यह कहानी ईशान किशन के करीबी दोस्त यशस्वी सिंह ने बताई है।

ईशान किशन के लिए क्रिकेट से बढ़कर कुछ नहीं था वह क्रिकेट के लिए खाना पीना सब भूल जाते थे।

ईशान किशन को उनकी टीचर ने कह दिया था कि उन्हें क्रिकेट या पढ़ाई में से एक को चुनना होगा और इशान किशन ने भी क्रिकेट को चुनने में देर नहीं लगाई।

कक्षा नौवीं में ईशान किशन को डीपीएस पब्लिक स्कूल ने निकाल दिया था बाद में उन्होंने फुलवारी के प्राइवेट स्कूल से दसवीं कक्षा पास की।

ईशान किशन के बारे में नीचे भी ऐसी कई कहानियां पढ़िए।

ईशान किशन की यह कहानी हमें सिखाती है कि हमें अपने लक्ष्य के प्रति हमेशा आशा कारी रहना चाहिए। हमारे रास्ते में अनेक समस्याएं आएंगी लेकिन हमें उनसे हारना नहीं है और आगे बढ़ते जाना चाहिए।

ईशान किशन जीवनी | Ishan Kishan Biography In Hindi

ईशान किशन का जन्म बिहार के पटना में 18 जुलाई 1998 को हुआ, इनके पिता प्रणव पाण्डेय एक बिल्डर हैं और माता गृहणी है।

पूरा नाम (Full Name)ईशान प्रणव कुमार पाण्डेय किशन
उपनाम (Nickname)निश्चित (Definite)
पेशा (Profession)बाएं हाथ के विकेट कीपर बल्लेबाज
लंबाई (Height)5 फुट 6 इंच
वजन (Weight)60 किलोग्राम
गुरु (Coach)संतोष कुमार, अजीत मिश्रा
जर्सी संख्या (Jersey Number)18
जन्म तिथि (Date Of Birth)18 जुलाई 1998
आयु (Age) 202224 साल
जन्म स्थान (Place Of Birth)पटना, बिहार
कॉलेजकॉलेज ऑफ कॉमर्स, पटना
परिवार (Family)पिता – प्रणव कुमार पांडे (बिल्डर),
माता – सुचित्रा सिंह (गृहणी),
भाई – राज किशन
जाति और धर्म (Caste And Religion)ब्राह्मण हिंदू
पता (Address) राजेंद्र नगर पटना में एक बंगला
महिलामित्र (Girlfriend)अदिति हुंडिया (Aditi Hundia)
संपत्ति (Net Worth) 10 करोड़ लगभग

अगर आप क्रिकेट के शौकीन हैं और भारतीय क्रिकेट की हर छोटी से बड़ी खबर सबसे पहले जानना चाहते हैं तो नीचे दिए गए हमारे टेलीग्राम चैनल को जरूर ज्वाइन करें।

इंडियन क्रिकेट टीम टेलीग्राम चैनल

आईपीएल में अबतक दूसरे सबसे ज्यादा रकम पाने वाले खिलाड़ी ईशान किशन

ईशान किशन को मुंबई इंडियंस ने 2022 के सीजन में 15.25 करोड़ रुपए में खरीदा लेकिन अभी भी युवराज सिंह सबसे महंगे खिलाड़ी है उन्हे 2015 में दिल्ली कैपिटल्स टीम ने 16 करोड़ में खरीदा था।

बड़े भाई राज किशन ने छोटे भाई ईशान किशन के लिए किया इतना बड़ा त्याग

साल 2007 में स्कूल गेम फेडरेशन की बिहार टीम मुंबई खेलने गई उसमें ईशान और राज किशन दोनो भाई चुने गए लेकिन कहानी में मोड़ जब आया की बड़े भाई ओपनर थे तो उन्हें मौके मिले लेकिन ईशान को नही खिलाया गया तो अपने भाई को मौके दिलवाने के लिए उन्होंने क्रिकेट ही छोड़ दिया ये होता है बड़ा भाई।

यह भी पढ़े

Ram Singh Rajpoot

Recent Posts

ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम पिच रिपोर्ट, मौसम और आंकड़े | Greenfield International Stadium Pitch Report, Weather Forecast, Records In Hindi

The Sports Hub, Trivandrum जिसे ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम के नाम से जाना जाता है यह…

3 days ago

CWC 2023 Warm-up Matches कब, कहां और किसके बीच होंगे और इन्हें कहां से देखें?

ICC Men's Cricket World Cup 2023 Warm-up Matches: क्रिकेट विश्व कप 2023 से पहले आईसीसी…

3 days ago

वानखेड़े स्टेडियम पिच रिपोर्ट, मौसम और आंकड़े | Wankhede Stadium Pitch Report, Weather Forecast, Records In Hindi

Wankhede Stadium Pitch Report In Hindi: वानखेड़े स्टेडियम भारत का एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम है…

4 days ago