जीवन परिचय biography in Hindi

आर्मी चीफ मनोज पांडे जीवनी, मेडल, परिवार, सैलरी और सभी जानकारी | Army Chief Manoj C. Pande Biography, Wife, Age, Salary, Medals, Achivement In Hindi

मनोज पांडे कौन है?

मनोज पांडे (Manoj Pande) वर्तमान में भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट जनरल है लेकिन 30 अप्रैल 2022 से वे भारतीय थल सेना प्रमुख (Indian Army Chief) बनने जा रहे है। इससे पहले ही 1 फरवरी 2022 को मनोज पांडे को उप सेना प्रमुख भी बनाया गया था। पूर्वी कमान का कार्यभार संभालने से पहले वह अंडमान और निकोबार कमान के कमांडर-इन-चीफ थे।

सरकार ने लेफ्टिनेंट जनरल मनोज सी पांडे (Manoj Chandrashekhar Pande) को अगले थल सेनाध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया।

मुख्य बिंदु न्यूज

  • वर्तमान सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे भारत के नए CDS बनने जा रहे है।
  • मनोज पांडे इंजीनियरिंग बैकग्राउंड से आने वाले पहले आर्मी चीफ हैं इनसे पहले इन्फैंट्री, आर्मर्ड और आर्टिलरी अधिकारी ही भारतीय आर्मी चीफ रहे है।
  • जम्मू-कश्मीर के LOC पल्लनवाला में मनोज पांडे ने मुख्य भूमिका निभाई थी यह 2001 के संसद हमले बाद चलाया गया था जिसका मुख्य आरोपी अफ़ज़ल गुरु था।

मनोज पांडे जीवन परिचय | Manoj Pande Biography In Hindi Wikipedia

पूरा नाम (Full Name) मनोज चंद्रशेखर पांडे (Manoj Chandrashekhar Pandey)
जन्म तिथि और स्थान (Date Of Birth & Place)6 मई 1962, नागपुर, महाराष्ट्र, भारत
कॉलेज और विश्वविद्यालय (College & University)राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA), महाराष्ट्र,
भारतीय सैन्य अकादमी (IMA), देहरादून,
स्टाफ कॉलेज, Camberley,
आर्मी वार कॉलेज, मऊ
शैक्षणिक योग्यता और डिग्रियां (Education Qualification & Digree)NDA में इंजीनियर की डिग्री,
स्टाफ कॉलेज और आर्मी आर्मी वॉर कॉलेज में हाई कमांड कोर्स
पत्नी का नाम और शादी की तारीख (Wife’s Name And Date Of Marriage)अर्चना सालपेका (Archana Salpeka) से 3 मई 1987 को
माता पिता का नाम (Parents Name)पिता (Father):- सी. जी. पांडे (फिजियोथैरेपिस्ट और मनोविज्ञान नागपुर विश्वविद्यालय से सेवानिवृत्त),
माता (Mother):- प्रेमा पांडेेेेे (ऑल इंडिया रेडियो होस्ट)
भाई और बहनों के नाम (Brothers & Sisters)केतन पांडे,
संकेत पांडे (सेवानिवृत्त इंडियन आर्मी कर्नल)
संपत्ति (Net Worth)ज्ञात नही

मनोज पांडे का प्रारंभिक जीवन और शिक्षा

भारत के नए थल सेना प्रमुख (Army Chief) मनोज पांडे का जन्म 6 मई 1962 को नागपुर, महाराष्ट्र में हुआ इनके माता पिता का नाम सी. जी. पांडे और प्रेम पांडे था। इनकी पत्नी का नाम अर्चना सालपेका जिनसे इनका विवाह 3 मई 1987 को हुआ अर्चना नागपुर के गवर्नमेंट डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल से गोल्ड मेडलिस्ट है। नागपुर में रहने के कारण इनकी स्कूली शिक्षा नागपुर में होने के बाद राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA), महाराष्ट्र से विज्ञान से स्नातक की। बाद में कॉलेज ऑफ मिलिट्री इंजीनियरिंग, पुणे से उन्होंने प्रौद्योगिकी में स्नातक की उपाधि हासिल की।

मनोज पांडे का परिवार भी आर्मी से जुड़ा हुआ

मनोज पांडे के छोटे भाई संकेत पांडे भी आर्मी में कर्नल पद से सेवानिवृत्त है और मनोज पांडे के बेटा (Son) अक्षय पांडे और बेटी (Daughter) सौम्या सिंह भारतीय वायु सेना में पायलट है।

इंडियन आर्मी में मनोज पांडे

निष्ठा (Allegiance)भारत (India)
शाखा/सेवा (Branch/Service)भारतीय सेना (Indian Army)
सेवा के वर्ष दिसंबर 1982 से वर्तमान
पद आर्मी चीफ (Army Chief)
इकाई (Unit)बॉम्बे सैपर्स कॉर्प्स ऑफ इंजीनियर्स
आदेश (Commands)पूर्वी कमान,
अंडमान और निकोबार कमान,
IV Corps,
8 माउंटेन डिवीजन,
52 इन्फैंट्री ब्रिगेड 117 इंजीनियर रेजिमेंट
सेवा संख्या (Service number)IC-40716F

ऑपरेशन पराक्रम में निभाई अहम भूमिका

साल 2001 में संसद हमले के बाद सेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन पराक्रम का हिस्सा थे। जनरल ऑफिसर ने नियंत्रण रेखा के साथ जम्मू-कश्मीर के संवेदनशील पल्लनवाला सेक्टर में ऑपरेशन पराक्रम के दौरान 117 इंजीनियर रेजिमेंट की कमान संभाली है।

मनोज पांडे को सम्मान (Honours) में मिले मेडलों (Medals) की लिस्ट

परम विशिष्ट सेवा पदकअति विशिष्ट सेवा पदकविशिष्ट सेवा पदक
विशेष सेवा पदक (Special Service Medal)ऑपरेशन विजय मेडलऑपरेशन पराक्रम मेडल
सायन्या सेवा मेडल (Sainya Seva Medal)High Altitude सेवा पदकविदेश सेवा मेडल
स्वतंत्रता दिवस की 50वीं वर्षगांठ पदक (50th Anniversary of Independence Medal)30 साल लंबी सेवा पदक20 साल लंबी सेवा पदक
UNMEE Medal9 साल लंबी सेवा पदक

मनोज पांडे Indian Army में कब कौनसी रैंक पर पहुंचे?

सेकंड लेफ्टिनेंट (Second Lieutenant)24 दिसंबर 1982
लेफ्टिनेंट (Lieutenant)24 दिसंबर 1984
कैप्टन (Captain) 24 दिसंबर 1987
मेजर (Major)24 दिसंबर 1993
लेफ्टिनेंट कर्नल (Lieutenant-Colonel)16 दिसंबर 2004
कर्नल (Colonel)1 मार्च 2006
ब्रिगेडियर (Brigadier)1 अप्रैल 2010
मेजर जनरल (Major General)1 जुलाई 2015
लेफ्टिनेंट जनरल (Lieutenant-General)1 सितंबर 2017
थल सेनाध्यक्ष (Army Chief)30 अप्रैल 2022

मनोज पांडे की रही है क्रिकेट में भी रुचि

मनोज पांडे की शुरू से ही रुचि क्रिकेट में थी उन्होंने स्कूल के दिनों में विदर्भ के लिए अंडर- 19 क्रिकेट खेला था जिससे आप उनका क्रिकेट के लिए क्रेज समझ सकते है।

मनोज पांडे FAQs

मनोज पांडे भारत के कौनसे थल सेनाध्यक्ष होंगे?

भारत के वर्तमान आर्मी चीफ मनोज पांडे 29 वें थल सेना प्रमुख हैं।

वर्तमान में भारत के थल सेना प्रमुख (Army Chief) कौन है?

भारत के वर्तमान आर्मी चीफ मनोज पांडे है जिन्हे 30 अप्रैल 2022 अपना कार्यभार सम्हालना है।

यह भी पढ़े
Ram Singh Rajpoot

Recent Posts

RBSE 5th Result 2024: जारी होने में कुछ समय ऐसे करें चेक? | 5वीं बोर्ड रिजल्ट राजस्थान, अजमेर (RajeduBoard.Rajasthan.Gov.In)

Ajmer Board Rajasthan 5th Result 2024 Name Or Roll Number Wise RajeduBoard.Rajasthan.Gov.In: राजस्थान बोर्ड, अजमेर…

9 months ago

Up Board 12th Result 2024: जारी हुआ परिणाम जानें कैसे देख सकते है आप Direct Link

Uttar Pradesh Board Class 12 Examination Result 2024: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) जल्द…

9 months ago

Up Board 10th Result 2024: जारी हुआ परिणाम जानें कैसे देख सकते है आप Direct Link

UP Board Class 10 Results 2024: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) जल्द ही उत्तर…

9 months ago

दुनिया का सबसे अमीर आदमी कौन है 2024

फोबर्स ( fobers ) के अनुसार 2024 में डूबे के सबसे अमीर आदमी जेफ बेजॉस…

9 months ago

BSEB Matric Result 2024, Bihar Board 10th Class Result 2024 (Link) resultbseb.online

Bihar Board 10th Result 2024 will be released on 5th April 2024 at the official…

9 months ago

कबड्डी का सबसे महंगा बिकने वाला खिलाड़ी कौन है?

प्रो कबड्डी 2021 का सबसे महंगा बिकने वाला खिलाड़ी कौन है? पीकेएल 2021 में सबसे…

9 months ago