मुनव्वर फारुकी | जीवनी, विवाद (munawar Faruqui Biography In Hindi)

मुनव्वर फारुकी (munawar faruqui) एक भारतीय हास्य अभिनेता (stand up comedian) है। जो अपने शो और कॉमेडी के लिए जाने जाते है। इस पोस्ट में आपको उनके बारे में सभी जानकारी दी जाएगी।

  • भारत के हिंदू संगठन मानते है की उन्होंने हिंदू देवी देवताओं का अपमान किया है।
  • हिंदू संगठनों की नाराजगी के चलते मुनव्वर फारुकी के 2 महीनों में एक साथ 12 शो रद्द हो चुके है।
मुनव्वर फारुकी (munawar faruqui)
munawar faruqui (मुनव्वर फारुकी)

मुनव्वर फारुकी जीवन परिचय | munawar faruqui biography in Hindi

नाम (name)मुनव्वर फारुकी (munawar faruqui)
जन्म तिथि और स्थान (date of birth & place)28 जनवरी 1992, जूनागढ़, गुजरात, भारत
नेट वर्थ (NET worth)₹1 करोड़ लगभग
माता पिता का नाम (parents name)ज्ञात नही
भाई बहन का नाम (brother’s & sisters name)पता नही
पत्नी और गर्लफ्रेंड (wife & girlfriend)शादी नही हुई
धर्म (Religion)मुस्लिम
पेशा स्टैंड अप कॉमेडियन

2021 में इंदौर पुलिस ने किया था गिरफ्तार

कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी(Munawwar Farooqui) को हिंदू संगठनों के मुकदमे के चलते जेल जाना पड़ा और करीब 7 महीने जेल में बिताने पड़े। नई साल के कार्यक्रम में उन्होंने केंद्रीय मंत्री अमित शाह और हिंदू धर्म का अपमान किया था।

यह भी पढ़े

Leave a Comment