राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम उत्तराखंड के देहरादून का एक क्रिकेट स्टेडियम है। यहां रणजी ट्रॉफी, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मैच होते है।
आज हम इस लेख में जानेंगे की इस स्टेडियम की पिच रिपोर्ट कैसी है और यहां कौनसा खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर सकता है इसके अलावा यहां आज का मौसम के साथ यहां मैचों में रिकॉर्ड्स कैसे रहें है?
Rajiv Gandhi International Cricket Stadium, Dehradun Pitch Report In Hindi
- स्पिनर्स को दून इंटरनेशनल स्टेडियम में काफी मदद मिलती है वे आसानी से लाइन लेंथ पर बोलिंग करके विकेट निकाल सकते हैं।
- बढ़िया बल्लेबाज टिककर खेलकर अच्छा स्कोर कर सकते है उन्हे कोई दिक्कत नही होगी।
- टॉस जीतकर वनडे में पहले गेंदबाजी और टी20 में पहले बल्लेबाजी चुनना सही रहेगा।
Rajiv Gandhi International Cricket Stadium, Dehradun Weather Forecast In Hindi
- आज यहां का मौसम साफ रहेगा हालांकि सर्दी का अहसास हो सकता है।
- बारिश की संभावना काफी कम है फिर भी बादल छाए रहेंगे।
Rajiv Gandhi International Cricket Stadium, Dehradun Stats In Hindi
- इसमें कुल 4 वनडे (ODI) मैच हुए है जिनमे से 3 मैच दूसरे बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं।
- इस स्टेडियम पर सबसे ज्यादा स्कोर 256 रन है जिसे अफगानिस्तान ने बनाया था। वहीं न्यूनतम स्कोर 114 रन आयरलैंड का है।
- दून इंटरनेशनल स्टेडियम (Doon International Stadium) में कुल 6 T20 Match खेले गए है जिनमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 4 जीते हैं।
यह भी पढ़े
- होलकर स्टेडियम इंदौर पिच रिपोर्ट, मौसम और आंकड़े | Holkar Stadium Indore Pitch Report, Weather & Statistics In Hindi
- ग्रीन पार्क स्टेडियम पिच रिपोर्ट, आंकड़े और मौसम का हाल | Green Park Stadium Pitch Report, Weather Forecast, Records In Hindi
- Photo Editing App For Android: नए से लेकर प्रो एडिटर के लिए बेस्ट है ये फोटो एडिटिंग ऐप
- Bharat Jodo Yatra Live Updates: जानें क्यों शुरू हुई और कहां तक पहुंची भारत जोड़ो यात्रा
- CUET UG Result 2022 Live Updates: इस दिन आएगा Result जानें तारीख और परिणाम देखने का तरीका