रक्षाबंधन 2023 शुभ मुहूर्त इतिहास, महत्व, निबंध, शुभकामनाएं और भाषण | Raksha Bandhan 2023 Shubh Muhurt Time, History, Significance, Essay, Wishes and Speech In Hindi
Raksha Bandhan 2023: रक्षाबंधन का त्योहार भारत में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है इस त्यौहार को भाई-बहन का त्योहार माना जाता है। इस वर्ष यह त्यौहार 30 अगस्त 2023 को मनाया जायेगा। लेकिन अभी भी लोगो को संकोच है की त्योहार 30 को है या 31 अगस्त को और शुभ मुहूर्त कब है इसका पूरा जवाब आपको इस लेख में मिल जायेगा।
अगर आप क्रिकेट के फैन है और एशिया कप के साथ वर्ल्ड कप के सभी मैचों की सभी खबरें सबसे पहले पाने के लिए आप नीचे दिए गए लिंक से हमारा टेलीग्राम चैनल और फेसबुक ग्रुप जरूर ज्वाइन करें।
रक्षा बंधन 2023 (राखी) बांधने की डेट और समय के साथ शुभ मुहूर्त कब है? | Rakhi 2023 Date, Time & Shubh Muhurt In Hindi
इस बार पूर्णिमा 30 अगस्त की है लेकिन इस दिन भद्रा का साया होने के कारण राखी बांधने का शुभ मुहूर्त अगले दिन चला जाता है। इसलिए पंडितों ने 31 अगस्त को राखी बांधने के लिए सुबह 5:30 से 7:30 बजे का मुहूर्त बताया है।
भद्रा काल में माना जाता है कि रावण की बहन शूर्पणखा ने रावण को राखी बांधी थी और इसे अशुभ माना जाता है इसी कारण आप राखी 31 तारीख को बांधे।
रक्षा बंधन का इतिहास | Raksha Bandhan History In Hindi
राखी का त्योहार सावन मास के अंतिम दिन मनाया जाता है यानी पूर्णिमा को।
अगस्त्य संहिता के अनुसार गौ माता को राखी बांधने से हर तरह के दोष दूर होते है इसलिए गाय को राखी जरूर बांधनी चाहिए।
भविष्य पुराण के अनुसार यह भाई बहन का नही बल्कि देवराज इंद्र को इस दिन उनकी पत्नी शचि ने राखी बांधी थी उसके बाद उनको युद्ध में जीत की प्राप्ति हुई थी।
इसके अलावा वामन पुराण के अनुसार राजा बलि को लक्ष्मीजी ने राखी बांधी थी।
राखी बांधते समय किन किन बातों का ध्यान रखें?
बहनें अपने भाई को राखी बांधने से पहले थाली में राखी, कलश, मिठाई, दीपक, अक्षत, चंदन और श्रीफल जरूर रखें। पानी का कलश पीतल का रखें। अक्षत चावल को कहते है उसे तिलक लगाने के बाद लगाया जाता है।
रक्षाबंधन का महत्व | Raksha Bandhan Importance In Hindi
रक्षाबंधन के इस त्यौहार को भाई बहन का प्यार के रूप में मनाया जाता है इस दिन सभी बहनें अपने भाइयों को रात और सभी भाई उन्हें इसके बदले उनकी रक्षा का आशीर्वाद देते हैं। साथ ही अनेक तरह के रक्षा सूत्र होते हैं बहन ने अपने भाइयों कोई लंबी उम्र के लिए उन्हें बांधती है।
रक्षाबंधन के दिन दान का भी अपना महत्व है कुछ लोग कपड़े जूते और बाकी चीज भी दान करते हैं मैं आपसे रिक्वेस्ट करूंगा कि आप सभी इस बार श्रीमद् भागवत गीता की एक कॉपी अपने घर और एक कॉफी किसी को जरूर दान करें और साथ में उसे पढ़ें भी ताकि धर्म आगे बढ़ सके।
रक्षाबंधन पर निबंध | Raksha Bandhan 2023 Essay In Hindi
रक्षाबंधन 2023 भाषण | Raksha Bandhan 2023 Speech In Hindi
आप रक्षाबंधन 2023 का शानदार भाषण नीचे दिए गए फोटो में पढ़ाकर दे सकते हैं।
रक्षाबंधन 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं | Happy Rakshabandhan 2023 Best Wishes, Quotes, Shayari, Status Photo For Sister Brother In Hindi Facebook, WhatsApp, Messenger, Instagram, Twitter