Uttrakhand News: उत्तराखंड हाईकोर्ट की चीफ जस्टिस रितु बाहरी का जीवन परिचय

Ritu Bahri Biography In Hindi: ऋतु बाहरी को हाल ही में उत्तराखंड हाई कोर्ट की चीफ जस्टिस बनाया गया है।

पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट की रह चुकी है कार्यवाहक चीफ जस्टिस

ऋतु बाहरी वर्तमान में पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट की कार्यवाहक चीफ जस्टिस है। और उत्तराखंड के पूर्व चीफ जस्टिस विपिन सांघी थे जिनकी जगह अब ऋतु बाहरी लेंगी।

Uttrakhand News: Ritu Bahri Biography In Hindi
Uttrakhand News: Ritu Bahri Biography In Hindi

ऋतु बाहरी जीवन परिचय और पढ़ाई

ऋतु बाहरी का जन्म पंजाब जालंधर में हुआ और उनकी प्रारंभिक शिक्षा चंडीगढ़ से हुई इन्होंने लॉ की डिग्री 1985 में पंजाब यूनिवर्सिटी से ली और 1986 में पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट से ही अपने वकालत के कार्य की शुरुआत की।

पिताजी और दादाजी का भी था न्याय व्यवस्था से ताल्लुक

इनके पिताजी जस्टिस अमृत लाल बाहरी भी पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट के मुख्य न्यायधीश रह चुके है। इनके अलावा इनके दादाजी सोमदत्त बाहरी भी वकालत कर चुके है और शिमला क्षेत्र से विधायक रहें हैं।

यह भी पढ़े

Leave a Comment