Sher-E-Bangla National Cricket Stadium Pitch Report: शेर-ए-बांग्ला राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बांग्लादेश का एक क्रिकेट मैदान है जो की मीरपुर ढाका में है मीरपुर में होने के कारण इसे मीरपुर स्टेडियम कहा जाता है आज हम इस स्टेडियम की पिच रिपोर्ट, मौसम पूर्वानुमान और रिकॉर्ड के बारे में जानेंगे।
Update – BAN vs NZ 3rd ODI Pitch Report In Hindi: बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा वनडे आज (26 सितम्बर 2023 ), जाने पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल
शेर-ए-बांग्ला राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पिच रिपोर्ट | Sher-E-Bangla National Cricket Stadium Pitch Report
- यह पिच गेंदबाज और बल्लेबाज दोनो के लिए बराबर लाभ देती है यहां टॉस भी अहम भूमिका निभाता है पहले गेंदबाजी करने वाली टीम के पास प्लस प्वाइंट होता है।
- शुरुआत में यहां जमकर खेलने वाले बल्लेबाज जल्दी आउट हो सकते है और भारतीय टीम के साथ खेलने का अनुभव बांग्लादेश को हमेशा अपनी रणनीति बनाने के काम आता है।
- स्पिन गेंदबाज इस विकेट पर अपनी गेंदबाजी से छा सकते है क्योंकि यहां छक्के लगाना इतना आसान नहीं है लेकिन ताकत और टाइमिंग से लगे अच्छे शॉट भी लग सकते है।
अगर आप क्रिकेट के शौकीन है और भारतीय क्रिकेट की हर छोटी से बड़ी खबर से जुड़े रहना चाहते हैं तो नीचे दिया गया हमारा टेलीग्राम चैनल जरूर ज्वाइन करें।
शेर-ए-बांग्ला राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आज का मौसम पूर्वानुमान | Sher-E-Bangla National Cricket Stadium Today Match Weather Forecast In Hindi
- आज का मौसम साफ रहेगा लेकिन ढाका में आज हल्के फुल्के बादल छाए रह सकते है और मैच में बारिश का विघ्न पड़ सकता है।
- बोर्ड मैच पूरा करने का प्रयास करेगा अगर बारिश होती भी है तो मैच को पूरा करने का प्रयास रहेगा।
शेर-ए-बांग्ला राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम रिकॉर्ड्स | Sher-E-Bangla National Cricket Stadium Statistics In Hindi
- ढाका के इस स्टेडियम में अब तक 114 वनडे (ODI) मुकाबले हुए है जिनमे से 60 में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने बाजी मारी है।
- शेर ए बंगला क्रिकेट स्टेडियम में One Day में औसत स्कोर 228 रन है और इसपर सर्वाधिक स्कोर 370 रन भारतीय टीम ने बनाया है और सबसे कम 58 रन बांग्लादेश टीम का है।
- इस मैदान में अबतक 59 टी20 मैच खेले गए है जिनमें से 30 में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है।
यह भी पढ़े
- कार्दिनिया पार्क स्टेडियम पिच रिपोर्ट, मौसम और आंकड़े | Kardinia Park Stadium Pitch Report, Weather Forecast & Statistics In Hindi
- जिलॉन्ग क्रिकेट मैदान, व्हिक्टोरिया पिच रिपोर्ट, मौसम और आंकड़े | Geelong Cricket Ground, Victoria Pitch Report, Weather Forecast, Records In Hindi
- एमपी मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना जानें पूरी जानकारी, पात्रता, उद्देश्य और आवेदन करने का तरीका
- RRB Group D Result 2022: इस दिन जारी होगा रेलवे ग्रुप डी रिजल्ट दूर होगा 1 करोड़ अभ्यर्थियों का इंतजार
- केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 का एडमिट कार्ड हुआ जारी ये रहा डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक | CTET Admit Card 2022 Download Direct Link (ctet.nic.in)