WhatsApp Channel कैसे बनाएं जानें तरीका स्टेप बाय स्टेप

Telegram की ही तरह WhatsApp ने भी अपना नया फीचर Channels लॉन्च कर दिया है। पहले यह फीचर टेलीग्राम में काफी ज्यादा उपयोग किया जाता था लेकिन अब इसे आप व्हाट्सएप में भी बना पाएंगे। इस लेख में हम आपको व्हाट्सएप चैनल के बारे में पूरी जानकारी देंगे तो इसे पूरा पढ़ें।

WhatsApp Channel Kaise Bnaye Aur Yah Kaise Kaam Karta Hai?
WhatsApp Channel Kaise Bnaye Aur Yah Kaise Kaam Karta Hai?

WhatsApp Channel क्या है?

WhatsApp ने अपनी विरोधी Telegram को टक्कर देने के लिए उनका एक फीचर कॉपी किया है जो है WhatsApp Channel जिसमे आप फोटो, वीडियो और फाइल सभी अपलोड कर सकते है और अपनी ऑडियंस से जुड़ सकते है।

सभी इनफ्लुएंसर्स जो बाकी जगह पर मौजूद है वे अपना व्हाट्सएप चैनल बना रहें है ताकि एक और प्लेटफार्म पर अपनी मौजूदगी बना सके।

चैनल में आपका नंबर किसी को नहीं दिखता और ना ही आपको अपने फॉलोअर्स के नंबर दिखते है तो इसमें प्राइवेसी का पूरा ध्यान रखा गया है।

WhatsApp Channel कैसे बनाएं?

आप नीचे बताए गए स्टेप से व्हाट्सएप चैनल आसानी से बना सकते है।

  1. सबसे पहले WhatsApp को Update करें?

    सबसे पहले आप Play Store में जाएं और WhatsApp App को Update कर लें।

  2. अब आप अपना व्हाट्सएप ऐप ओपन करे?

    आपको कुछ ऐसा इंटरफेस दिखेगा उसमे आप Updates पर क्लिक करें।WhatsApp Channel Kaise Bnaye Step By Step Guide

  3. अब आपको + पर क्लिक करना है?

    इसके बाद आपको चैनल्स लिखा दिखेगा उसके सामने + का निशान होगा जैसा फोटो में है उसपर क्लिक करें। WhatsApp Channel Kaise Bnaye Step By Step Guide

  4. चैनल बनाएं पर क्लिक करें?

    प्लस के निशान पर क्लिक करने पर आपको दो ऑप्शन मिलेंगे चैनल ढूंढे और चैनल बनाएं आपको चैनल बनाएं पर क्लिक करना है।

  5. अब आपको एक पॉप अप नोटिफिकेशन दिखेगा?

    अब इस नोटिफिकेशन पर आपको जारी रखें पर क्लिक करना है। WhatsApp Channel Kaise Bnaye Step By Step Guide

  6. उसके बाद अपनी जानकारी डालें?

    उसके बाद आपको चैनल का नाम और उसका डिस्क्रिप्शन के साथ प्रोफाइल फोटो जैसी जानकारी डालनी है।WhatsApp Channel Kaise Bnaye Step By Step Guide

  7. अब आपका चैनल तैयार है?

    अब आपका चैनल बनकर पूरा तैयार है आप इसमें टेलीग्राम की तरह ही सारी चीजें कर पायेंगे।

यह भी पढ़े

Leave a Comment