गंगूबाई हंगल जीवन परिचय | Gangubai Hangal Biography In Hindi

भारतीय शास्त्रीय संगीत के सबसे अहम सुरों में से एक गंगूबाई हंगल का जन्म साल 1913 में 5 मार्च को हुआ था ख्याल की मल्लिका किराना घराना से ताल्लुक रहा 70 बरस लंबे करियर में ख्याल गायकी में पारंगत गंगूबाई का इस विधा में कोई सानी नहीं था कर्नाटक स्टेट गंगूबाई हंगल म्यूजिक एंड परफॉर्मिंग आर्ट यूनिवर्सिटी को उन्हीं से अपना नाम मिला सम्मान 1973 में संगीत नाटक अकादमी 1971 में पद्म भूषण 2002 में पद्म विभूषण "मेरी ज़िंदगी मुश्किल रही है और हर कोई उन दिक्कतों से पार नहीं पा सकता, जो संगीत के जीवन में पेश आती हैं.

गंगूबाई हंगल (Gangubai Hangal) भारत की प्रसिद्ध खयाल गायिका थीं। गंगूबाई हंगल को लिंगभेद और जातिभेद का शिकार होना पड़ा लेकिन उन्होंने हार ना मानते हुए संगीत में अपने कदम बढ़ाते रही। उनका जन्म किराना घराना में हुआ और उन्होंने अपनी संगीत परंपरा को आगे बढ़ाया। इन्होंने अपनी आत्मकथा नन्ना बदुकिना हादु’ (मेरे जीवन का … Read more