Traffic Rules In India: आपके महत्वपूर्ण ट्रैफिक अधिकार जो आपको पता होने चाहिए

जैसा की आपको पता होगा की ट्रैफिक पुलिस बेकार में ही आपको रोककर आपका चालान नही काट सकती अगर आपको अपने अधिकार पता होंगे तो आज के इस लेख में हम अपने अधिकार ही जानेंगे इसलिए आप लेख को पूरा पढ़कर अपनी जानकारी बढ़ाएं।

Traffic Laws In India Hindi: ट्रैफिक पुलिस भी चालान काटने से पहले 100 बार सोचेगी
Traffic Laws In India Hindi: ट्रैफिक पुलिस भी चालान काटने से पहले 100 बार सोचेगी

अगर आप एक छात्र है और पढ़ाई लिखाई से संबंधित पूरी जानकारी अपने मोबाइल पर चाहते है तो नीचे दिए गए लिंक से हमारा फेसबुक ग्रुप जरूर ज्वाइन करें।

इतिहास, सामान्य ज्ञान और करेंट अफेयर्स का फेसबुक ग्रुप
  • कोई भी पुलिस वाला आपसे आपकी गाड़ी के पेपर नही मांग सकता जबतक वो SI या उससे ऊंची रैंक का ना हो अगर कोई मांगे तो आप उसे मना कर सकते हो।
  • पॉल्यूशन कंट्रोल पेपर मांगने का अधिकार केवल आरटीओ ऑफिशल्स के पास ही है।
  • किसी भी पुलिस वाले कॉन्स्टेबल के पास कोई अधिकार नहीं है कि वह आपकी गाड़ी की चाबी निकाल ले और आप को गिरफ्तार कर ले।
  • ट्रैफिक रूल्स का उल्लंघन होने पर आपसे सब इंस्पेक्टर 1 स्टार सब इंस्पक्टर 2 स्टार थ्री स्टार ही आप से पेनल्टी कलेक्ट कर सकते हैं।
  • कोई भी हेड कॉन्स्टेबल आप पर ₹100 से ज्यादा का चालन नहीं लगा सकता सब इंस्पेक्टर और ASI ही आप पर ₹100 से ज्यादा का चालान कर सकते हैं।
  • कोई भी ट्रैफिक पुलिस का अधिकारी बिना ड्रेस पहने आपका चालान नहीं काट सकता।
  • अगर आपके पास किसी भी प्रकार के कागज नहीं है और आप उनकी डिजिटल कॉपी दिखा रहे हैं तो वह मान्य हैं आप फोटो दिखा सकते हैं DigiLocker ऐप पर।
  • अगर आपके माथे पर कोई सर्जरी हुई है या आप सिख है और पगड़ी बांधते है तो आपको हेलमेट का चालान नही हो सकता।

यह भी पढ़े

Leave a Comment