आप सभी के मन में ये सवाल जरूर आता होगा की एलोवेरा का पौधा घर पर कैसे लगाए।
एलोवेरा का पौधा घर पर कैसे लगाए? तरीका
- एलोवेरा की पत्तियां अच्छे से साफ कर ले या फिर कोई पुराने पौधे के पास लगे छोटा पौधा ले।
- अब अच्छी सी मिट्टी ले उसने थोड़ा गोबर का खाद मिश्रित कर ले।
- एक गमला या गांव में मटकी से बनी ढीब ले और उसमे इस मिट्टी को भर ले।
- फिर गोबर खाद मिली इस मिट्टी में एलोवेरा के पत्ते या छोटे पौधे को लगा दे।
- उसके बाद इसे पानी दे, और पानी दो दिन में एक बार देना है ज्यादा पानी से पौधा खराब हो सकता है।
- ज्यादा धूप में भी आप एलोवेरा का पौधा ना लगाए इस ज्यादा तापमान की जरूरत भी नहीं होती है।