Pegasus spyware इजरायल की निगरानी कंपनी nso ग्रुप द्वारा बनाया गया एक कंप्यूटर स्पाइवेयर है। इसको आतंकवादी और गलत काम करने वालो पर नजर रखने के लिए बनाया गया था। ताकि उन गलत काम करने वालो के फोन में ये इंस्टाल हो जाए और आतंकियों की सारी जानकारी सरकार और खुफिया एजेंसी को मिल सके।
लेकिन वर्तमान में ये Pegasus spyware पत्रकारों के साथ साथ राजनीतिज्ञों के फोन पर भी नजर रख रहा है। ये स्पाइवेयर एंड्राइड के सारे वर्जन और आईओएस 14.6 तक आपके फोन को खतरा पहुंचा सकता है। ऐसा कहा जा रहा है की एक हजार से ज्यादा हाई प्रोफाइल लोगों के फोन में पेगासस को देखा गया है।
अभी तक यह वायरस बड़े-बड़े लोगों की फोन में ही है इसलिए सामान्य लोगों को इससे डरने की कोई बात नहीं है लेकिन यह कभी भी सामान्य लोगों के फोन में इंस्टॉल कराया जा सकता है।
पेगासस स्पाइवेयर से कैसे बचे
- गूगल प्ले स्टोर के अलावा किसी भी वेबसाइट से apk इंस्टाल न करे।
- भरोसेमंद vpn का इस्तेमाल करे।
- फ्री के वाईफाई से बचे।
- फोन को अपडेट करके रखना है।
- गायब हो जाने वाले मोड के मैसेज भेजे।
- डाउनलोड करने वाली वेबसाइट पर ना जाए।
भारत सरकार और पेगासस स्पाइवेयर
विपक्ष और पत्रकार नरसिम्हन राम का आरोप है की भारत सरकार लोगो आज पत्रकारों के साथ बड़े राजनेताओं को जानकारी इकट्ठा करने के लिए Pegasus spyware का उपयोग कर रही है।
जिसपर सुनवाई भारत के सुप्रीम कोर्ट में चल रही है जिसमें जस्टिस सीजेआई रमना ने कहा है की भारत सरकार जल्द बताए की किसी भी तरह की जासूसी हुई है या नही।
भारत सरकार कह रही है की ये मामला पब्लिक डोमेन का नही है हम इसपर कमेटी बैठाने को तैयार है लेकिन एफिडेविट नही देंगे।
हां ये आपके फोन में कभी भी आ सकता है।
आपको पोस्ट में बताए गए तरीके से आप इस Pegasus spyware से बच सकते है।