आज ग्रे मार्केट में आर्कियन केमिकल के शेयर ₹75 के प्रीमियम (GMP) पर ट्रेड कर रहें है। इसके अनुसार निवेशकों को काफी ज्यादा लिस्टिंग गेन मिलने की संभावना है। अगर आप इसके बारे में ज्यादा जानना चाहते हैं तो पूरा पढ़ें।
Archean Chemical IPO में कंपनी ने अपने एक शेयर का प्राइस बैंड ₹386-407 रखा था लेकिन शेयर अभी से ही ग्रे मार्केट में ₹482 के आसपास ट्रेड कर रहा है जिससे निवेशकों को अच्छा खासा लिस्टिंग गेन मिलने की संभावना जताई जा रही है।
अगर आप स्टॉक मार्केट की लेटेस्ट खबरें सबसे पहले और अच्छे तरीके से सामान्य भाषा में जानना चाहते हैं तो हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन कर लें।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के सुबह 10:15 के आंकड़ों के मुताबिक इश्यू को 0.39 गुना सब्सक्राइब किया गया है। जिसमे से रिटेल हिस्सेदारी 1.28 गुना सब्सक्राइब हुई है जिसके हिसाब से आपको आईपीओ की अलॉटमेंट मिलने के चांस काफी ज्यादा है। और आपका किसी भी प्रकार का सवाल है तो आप हमें ईमेल कर सकते हैं। ramsinghrajpoot777777@gmail.com
यह भी पढ़े
- 1 महीने में दाढ़ी बढ़ाने के आसन उपाय और प्रोडक्ट | Beard Growth Tips & Products In Hindi
- Haryana CET Result 2022 Date: कब आएगा हरियाणा सीईटी रिजल्ट और कैसे करें चेक (hssc.gov.in)
- लावा ब्लेज़ 5जी लॉन्च डेट, कीमत, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स | Lava Blaze 5G Launch Date, Specifications, Features & Price In India