क्या भारत में हिंदू अल्पसंख्यक हो सकते हैं? और कहां है हिंदू आबादी कम

वैसे तो भारत के संविधान में कहीं भी अल्पसंख्यक शब्द की व्याख्या नहीं दी गई है लेकिन भारत के 9 राज्य ऐसे है जहां हिंदुओ की जनसंख्या और बाकी धर्म समूहों से कम है यानी वहां हिंदू अल्पसंख्यक है।

क्या हिंदू भी भारत में अल्पसंख्यक हो सकते हैं?
क्या हिंदू भी भारत में अल्पसंख्यक हो सकते हैं?

भारत में राष्ट्रीय अल्पसंख्यक (National Commission on Minority) आयोग द्वारा जिसे अल्पसंख्यक सूची में शामिल कर लिया जाए उसे ही अल्पसंख्यक कहा जाता है।

फिलहाल भारतीय सुप्रीम कोर्ट में हिंदुओं को अल्पसंख्यक का दर्जा दिया जाने के लिए बहस चल रही है। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने कोई फैसला देने से पहले केंद्र सरकार से यह जवाब मांगा कि किसी अल्पसंख्यक घोषित किया जाना चाहिए तो इसमें केंद्र सरकार का जवाब आया कि यदि राज्य चाहे तो वह किसी धर्म विशेष के लोगों को अल्पसंख्यक घोषित कर सकता है।

भारत के इन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में हिंदू हो गए है अल्पसंख्यक?

राज्यो का नामहिंदुओ की आबादी का प्रतिशत
मिजोरम2.70%
लक्षद्वीप2.80%
मेघालय 11.50%
नागालैंड8.70%
अरुणाचल प्रदेश 29%
मणिपुर 41.40%
पंजाब 38.50%
जम्मू कश्मीर 28.40%

क्यों चाहते है हिंदू अल्पसंख्यक का दर्जा

भारत में जैसे मुस्लिमों को अल्पसंख्यक माना गया है जिन राज्यों में उनकी संख्या कम है वहां तो वे योजनाओं का लाभ लेते है लेकिन जिन राज्यों में उनकी जनसंख्या ज्यादा है वहां भी योजनाओं का लाभ लेते है और उस राज्य में जो असल बहुसंख्यक है वो लाभ से वंचित रह जाते है जिसके कारण ये मांग उठ रही है।

अल्पसंख्यक हिंदू आबादी वाले भारतीय राज्य?

जम्मू कश्मीर, पंजाब, लक्षद्वीप, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, मणिपुर, नागालैंड और लद्दाख ऐसे राज्य और केन्द्र शासित प्रदेश है जहां हिंदू आबादी बहुत कम है।

यह भी पढ़े

Leave a Comment