लेख | Article

Cold Drinks मानव शरीर पर क्या असर डालती है? क्या पीने से होते है नुकसान या फिर फायदे

Cold Drinks Side Effects: तो दोस्तो आज हम कोल्ड ड्रिंक्स के नुकसान जानने से पहले जानते है है कहानी जो रोनाल्डो की है उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने सामने रखी कोकाकोला की रखी दो बोतलो को हटा दिया और उन्हें हटाने से कंपनी को उसी दिन ₹29000 करोड़ का नुकसान हुआ। इसके साथ पूरी दुनिया के सामने एक सवाल आया की क्या ये Cold Drinks हमारे लिए सही है या इनके कोई फायदे नुकसान भी है?

रोनाल्डो अपनी टेबल से कोको कोला की बोतल हटाते हुए
  • कोल्ड ड्रिंक्स का सही नाम सॉफ्ट ड्रिंक्स (Shoft Drinks) होता है।

Cold Drinks में पाए जाने वाले हानिकारक तत्व और उनसे होने वाले नुकसान

  • Acid :- यह हमारे दांतो के लिए नुकसानदायक होता है, इसे ज्यादा पीने से दांतो मे झनझनाहट की समस्या हो सकती है।
कोल्ड ड्रिंक्स से दांत हो सकते है खराब
  • Phosphoric Acid :- यह हमारे शरीर की हड्डियों को कमजोर करता है।
सॉफ्ट ड्रिंक्स आपके शरीर की हड्डियों को कमजोर करते है।
  • Sucrose :- यह आपका वजन बढ़ाने में भी सहायक होता है लेकिन आपकी बॉडी नही बनती ये मोटापा होता है जो आपके किसी काम का नही।
कोल्ड ड्रिंक्स देती है मोटापे को बढ़ावा
  • Sugar :- यह आपके शरीर में शुगर लेवल को बढ़ा सकता है और अन्य बीमारियां भी पैदा कर सकता है जैसे हाई बीपी और दिल की धड़कन बढ़ाना।
  • Caffeine :- अगर आप इसको लगातार पीते है तो आपको इसकी लत लग सकती है और आप इसके सेवन के आदि हो जाते है।
कोल्ड ड्रिंक पीने की आपको लत लग सकती हैं
कोल्ड ड्रिंक क्या पेट की गैस में फायदेमंद है?

नही, कोल्ड ड्रिंक्स आपकी पेट से गैस निकालने में सहायक नही है और इसके बाद जो डकार आती है वो कार्बोनेटेड वाटर के कारण आती है ये आपके पेट को और मोटा कर सकती है।

क्या कोल्ड ड्रिंक्स टॉयलेट क्लीनर है?

इसके पीछे का कारण है जब कॉर्बन डाई ऑक्साइड कैल्सियम से मिलता है तो कैल्सियम कार्बोनेट का निर्माण होता है। और कोल्ड ड्रिंक्स में कार्बन डाइऑक्साइड होता है और अगर आप इसे कैल्सियम पर डालेंगे तो बुलबुले उठ जाते है तो लगता है गंदगी साफ हो रही है।

यह भी पढ़े
Ram Singh Rajpoot

Recent Posts

WhatsApp Channel कैसे बनाएं जानें तरीका स्टेप बाय स्टेप

Telegram की ही तरह WhatsApp ने भी अपना नया फीचर Channels लॉन्च कर दिया है।…

17 hours ago

Twitter पर सबसे ज्यादा Followers किसके है? 2023 (New List)

ट्वीटर पर sabse jyada फॉलोअर पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के है, ओबामा के ट्विटर…

19 hours ago

इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स किसके हैं? 2023 (New List)

आप सभी instagram तो चलाते ही होंगे लेकिन आप सभी के मन में एक सवाल…

19 hours ago

IND vs AUS 1st ODI PCA Stadium Pitch Report: जानें पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम मोहाली की पिच रिपोर्ट

INDIA vs Australia 1st Oneday: भारत (IND) बनाम ऑस्ट्रेलिया (AUS) का क्रिकेट मैच 22 सितम्बर…

2 days ago