Current affairs

परिसीमन आयोग क्या है और इसकी संपूर्ण जानकारी | What Is Delimitation In Hindi

परिसीमन आयोग फिलहाल चर्चा में क्यों

हाल ही में लोकसभा सीटों के परिसीमन पर सवाल उठाते हुए केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री ने कहा कि दक्षिणी राज्यों को उनकी जनसंख्या वृद्धि को नियंत्रित करने और विकास पर ध्यान केंद्रित करने के लिए दंडित नहीं किया जा सकता है।

केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री ने ऐसा इसलिए कहा की लोकसभा की सीटें जनसंख्या के आधार पर बनाई जा रही है जिससे यूपी के पास सबसे ज्यादा सीट आ जायेगी और दक्षिणी राज्य जिन्होंने अपनी जनसंख्या कम कर ली उनके पास कम लोकसभा सीटें होंगी।

परिसीमन आयोग के बारे में जानकारी

परिसीमन क्या है?

परिसीमन से तात्पर्य आबादी का प्रतिनिधित्व करने हेतु किसी राज्य में विधानसभा और लोकसभा चुनावों के लिये निर्वाचन क्षेत्र की सीमाओं का निर्धारण करना है और इनका निर्धारण भी वहां की जनसंख्या को ध्यान में रखकर किया जाता है।

चुनाव आयोग के अनुसार, परिसीमन एक देश या एक विधायी निकाय वाले प्रांत में क्षेत्रीय निर्वाचन क्षेत्रों की सीमाओं को तय करने का कार्य या प्रक्रिया है।

परिसीमन आयोग के बारे में प्रमुख बातें

  • पहला परिसीमन 1950-51 में चुनाव आयोग की मदद से राष्ट्रपति द्वारा किया गया था।
  • भारतीय संविधान के अनुच्छेद 82 के तहत, संसद प्रत्येक जनगणना के बाद एक परिसीमन अधिनियम बनाती है।
  • अनुच्छेद 170 के तहत राज्यों को प्रत्येक जनगणना के बाद परिसीमन अधिनियम के अनुसार क्षेत्रीय निर्वाचन क्षेत्रों में विभाजित किया जाता है।
  • इसके बाद परिसीमन करने के लिए परिसीमन आयोग के रूप में जाना जाने वाला एक स्वतंत्र उच्चाधिकार प्राप्त पैनल गठित किया जाता है वही चुनावों के लिए क्षेत्रों का परिसीमन करता है।
  • संसद ने इस उद्देश्य के लिए 1952, 1962, 1972 और 2002 में परिसीमन आयोग अधिनियमों को अधिनियमित किया है।
  • 1981 और 1991 की जनगणना के बाद कोई परिसीमन अधिनियम नहीं बनाया गया।
  • निर्वाचन क्षेत्रों का वर्तमान परिसीमन परिसीमन आयोग अधिनियम, 2002 के प्रावधानों के तहत 2001 की जनगणना के आंकड़ों के आधार पर किया गया है।
  • अगला परिसीमन आयोग 2026 के बाद गठित किया जायेगा।

अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहें है और इतिहास, करेंट अफेयर्स और सामान्य ज्ञान के सभी टॉपिक को आसान भाषा में हमारे साथ सीखना चाहते हैं तो टेलीग्राम चैनल और फेसबुक ग्रुप नीचे दिए लिंक से जरूर ज्वाइन करें आपको फ्री में पढ़ाने की जिम्मेदारी अब हमारी है।

सामान्य ज्ञान, करेंट अफेयर्स और इतिहास की फ्री पढ़ाई का टेलीग्राम चैनल
सामान्य ज्ञान, करेंट अफेयर्स और इतिहास की फ्री पढ़ाई का फेसबुक ग्रुप

परिसीमन आयोग की क्या जरूरत है?

जनसंख्या के समान वर्गो को समान प्रतिनिधित्व देने के लिए: लेकिन ऐसा करने से वर्तमान में दक्षिण के विकशित राज्यों के साथ नाइंसाफी हो जाती है क्योंकि वहां के राज्यों ने पहले ही अपनी जनसंख्या पर कंट्रोल पा लिया है।

भौगोलिक क्षेत्र की दृष्टि से भी सही विभाजन होना ताकि एक राजनीतिक दल को लाभ ना मिल सके।

यह भी पढ़े

Ram Singh Rajpoot

Recent Posts

IND vs AUS 3rd ODI Rajkot Stadium Pitch Report: सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम राजकोट की पिच रिपोर्ट

Rajkot Stadium Pitch Report: सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन राजकोट स्टेडियम को खंदेरी मैदान के नाम से…

9 hours ago

WhatsApp Channel कैसे बनाएं जानें तरीका स्टेप बाय स्टेप

Telegram की ही तरह WhatsApp ने भी अपना नया फीचर Channels लॉन्च कर दिया है।…

3 days ago

Twitter पर सबसे ज्यादा Followers किसके है? 2023 (New List)

ट्वीटर पर sabse jyada फॉलोअर पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के है, ओबामा के ट्विटर…

3 days ago

इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स किसके हैं? 2023 (New List)

आप सभी instagram तो चलाते ही होंगे लेकिन आप सभी के मन में एक सवाल…

3 days ago