गूगल पिक्सल 6A रिव्यू, प्राइस, स्पेसिफिकेशन्स & फीचर्स | Google Pixel 6a Review, Price, Specifications In Hindi (6GB RAM, 128GB ROM, 4410 mAh Battery, 12.2MP Camara)
Google Pixel 6a Review In Hindi | गूगल पिक्सल 6ए रिव्यू
हमें Google Pixel 6a क्यों लेना चाहिए
ये फोन आपको गूगल की सिक्योरिटी के साथ मिलेगा और इसमें आपको 5 साल तक सिक्योरिटी और ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्राइड अपडेट मिलते रहेंगे।
Pixel 6a को प्री-ऑर्डर करें और Pixel Buds A-Series मुफ़्त पाएं। एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर आपको और भी ऑफर्स मिल सकते है।
इसकी रैम 8जीबी है और स्टोरेज 128जीबी और गूगल का कस्टम टेंसर प्रोसेसर इसमें आपको मिलेगा जो सिक्योरिटी के साथ आपके एक्सपीरियंस को भी ये खास बनाएगा।
इस फोन में आपको 12.2 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा लेकिन फोटो की क्वालिटी बहुत अच्छी होती है। अगर आप मेगापिक्सल के पीछे भागते है तो आप इसे नही लेने का सोचेंगे लेकिन इसकी फोटो क्वालिटी देखने के बाद आपका मन बदल सकता है।
अगर आपको एआई का एक्सपीरियंस चाहिए तो ये सबसे बढ़िया फोन है इसमें ट्रासलेट के अलावा कैमरे में भी एआई का बड़ा रोल है।
आपको इस फोन में 4410 mAh की बैटरी मिलती है जिसमे गूगल का दावा है की उनकी बैटरी 24 घंटे तक चलेगी लेकिन आपको पता ही होगा की 5000 mAh की बैटरी भी इतना नही चलती है।
इसमें बॉक्स के साथ आपको चार्जर नही मिलेगा जबकि भारत में सभी लोग फोन के साथ ही चार्जर लेना पसंद करते है।
गूगल पिक्सल 6ए में आपको फेस लॉक भी देखने को नही मिलेगा जिसके कारण भी लोग इसे नापसंद कर सकते हैं।
इसकी डिस्प्ले 6.1 इंच की है जो भारत में लोगों को ज्यादा पसंद नहीं आएगी क्योंकि यह बहुत ज्यादा छोटा है।