Technology

टेक्नो स्पार्क 9 कीमत, स्पेसिफिकेशन और रिव्यू जानें कम कीमत में कैसे खरीदें | Tecno Spark 9 Price, Specs & Review In Hindi

Tecno Spark 9 Specifications In Hindi | टेक्नोस्पार्क 9 स्पेसिफिकेशन्स

  • Tecno Spark 9 भारत में 18 जुलाई 2022 को लॉन्च होगा।
  • टेक्नो स्पार्क 9 में 11जीबी रैम और साथ में 128जीबी स्टोरेज दी गई है।
  • टेक्नो के इस फोन में आपको मीडियाटेक हेलियो जी37 प्रोसेसर देखने को मिलेगा।
  • साथ ही इसकी पावर को इसकी बैटरी बढ़ाएगी जो की 5000एमएएच की आयेगी।
  • इसमें आपको 13 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा मिलेगा।
  • टेक्नो स्पार्क 9 की भारत में कीमत ₹9500 है जिसे आप जल्द ही Amazon और Flipkart से खरीद सकते है।
  • वही यदि इस फोन की स्क्रीन की बात करें तो इसमें 6.6 इंच की एचडी प्लस स्क्रीन दी गई है।
  • यह फोन 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा जो की इस कीमत में सबसे बेस्ट होगा।
  • इसका सेल्फी लेने का कैमरा 8 मेगापिक्सल का दिया गया है।
  • इसमें आपको एंड्राइड का नया ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 12 काम करेगा।
स्मार्टफोन का नामप्राइस एमेजॉन से खरीदने का लिंक
टेक्नो स्पार्क 9₹9499अभी खरीदें
यह फोन 23 जुलाई 2022 को लॉन्च होगा तब आप इसे खरीद सकते हैं।

23 जुलाई 2022 को आप इस वेबसाइट पर आकर इसको खरीदने का डायरेक्ट लिंक पा सकते है जिसके साथ ही हम इस दिन आपको इसे कम कीमत में खरीदने के लिए स्पेशल ऑफर भी बताएंगे।

टेक्नोस्पार्क 9 फोटोज | Tecno Spark 9 Pics

Tecno Spark 9 Price & Specifications Review In Hindi Battery Backup, RAM ROM Storege, Camara In India 2022 Hindi
Tecno Spark 9 Pics Price Specifications Review In Hindi
Tecno Spark 9 Pics Price Specifications Review In Hindi

Tecno Spark 9 की कीमत (Price)

  • टेक्नो स्पार्क 9 के दो वेरिएंट आपको बाजार में देखने को मिलेंगे।
  • जिसमे बेस वेरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत ₹8,499 है।
  • वही इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹9,499 है।
  • यह आपको Amazon Prime Day Sale पर 23 जुलाई 2022 को खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।

टेक्नो स्पार्क 9 रिव्यू | Tecno Spark 9 Honest Review In Hindi

  • अगर आप ₹10000 से कम कीमत में एक अच्छा स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं तो यह आपके लिए अच्छा हो सकता है।
  • 10000 से कम रुपए में आपको 11 जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज का फोन आपको किसी और कंपनी का नही मिलेगा।
  • साथ ही इसकी 5000 mAh की दमदार बैटरी भी सभी लोगो को पसंद आएगी।
  • सामने का कैमरा 8 मेगापिक्सल (Megapixels) का और पीछे का कैमरा 13 मेगापिक्सल का है जो की इस कीमत में एक अच्छा ऑप्शन है।
  • अगर आपका बजट कम है तो आपको यह फोन जरूर लेना चाहिए क्योंकि यह आपको गेमिंग के साथ इंटरटेनमेंट और स्टूडेंट के लिए भी अच्छा है।

Tecno Spark 9 Features | टेक्नो स्पार्क 9 के फीचर्स

प्रोसेसर (Processor)MediaTek Helio A35
डिस्प्ले (Display)6.5 inches (16.51 cm)
बैटरी (Battery)5000 mAh
कीमत (Price)₹9,499
रिफ्रेश रेट 90Hz
ऑपरेटिंग सिस्टम (OS)एंड्रॉयड 12
3.5mm का ऑडियो जैकहां
एफएम रेडियो (FM Radio)हां
डुअल 4G VoLTEहां
Wi-Fi 802.11 एसीहां
ब्लूटूथ 5हां
यूएसबी टाइप सी पोर्ट (USB Type C Port)हां
जीपीएस (GPS)हां
फिंगरप्रिंट (Fingerprint)रियर
रंग (Colours)इनफिनिटी ब्लैक और स्काई मिरर
  • इसमें ग्राफिक्स के लिए आपको IMG PowerVR GE8320 GPU दिया गया है।
  • वर्चुअल रैम फीचर उपयोग करने के लिए आपको डिवाइस को अपडेट करना होगा। और माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए इसकी इंटरनल स्टोरेज को एक्सपैंड (Expandable Memory) किया जा सकेगा।
फ्रंट कैमरा (Front Camera)8 मेगापिक्सल
रियर कैमरा (Rear Camera)13 मेगापिक्सल
Amazon से खरीदेंBuy Now

यह भी पढ़े

Ram Singh Rajpoot

Recent Posts

PBKS vs KKR Dream11 Prediction: आईपीएल 2023 में आज पंजाब किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स का मुकाबला जानें Today Match Team

IPL 2023 PBKS vs KKR Dream11 Prediction Today Match: पंजाब किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स…

19 hours ago

GT vs CSK: Dream11 Prediction, प्लेइंग XI, पिच रिपोर्ट और मौसम पूर्वानुमान IPL 2023 Fantasy Team भविष्यवाणी

IPL 2023 CSK vs GT Today Match: आईपीएल 2023 में पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस बनाम…

2 days ago

सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर पिच रिपोर्ट, मौसम पूर्वानुमान और रिकॉर्ड्स | Sawai Mansingh Stadium Pitch Report, Weather Forecast & Records In Hindi

Sawai Mansingh Stadium (SMS) Jaipur Rajasthan Pitch Report: सवाई मानसिंह स्टेडियम राजस्थान की राजधानी पिंक…

6 days ago