Tecno Spark 9 Specifications In Hindi | टेक्नोस्पार्क 9 स्पेसिफिकेशन्स
Tecno Spark 9 भारत में 18 जुलाई 2022 को लॉन्च होगा।
टेक्नो स्पार्क 9 में 11जीबी रैम और साथ में 128जीबी स्टोरेज दी गई है।
टेक्नो के इस फोन में आपको मीडियाटेक हेलियो जी37 प्रोसेसर देखने को मिलेगा।
साथ ही इसकी पावर को इसकी बैटरी बढ़ाएगी जो की 5000एमएएच की आयेगी।
इसमें आपको 13 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा मिलेगा।
टेक्नो स्पार्क 9 की भारत में कीमत ₹9500 है जिसे आप जल्द ही Amazon और Flipkart से खरीद सकते है।
वही यदि इस फोन की स्क्रीन की बात करें तो इसमें 6.6 इंच की एचडी प्लस स्क्रीन दी गई है।
यह फोन 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा जो की इस कीमत में सबसे बेस्ट होगा।
इसका सेल्फी लेने का कैमरा 8 मेगापिक्सल का दिया गया है।
इसमें आपको एंड्राइड का नया ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 12 काम करेगा।
स्मार्टफोन का नाम
प्राइस
एमेजॉन से खरीदने का लिंक
टेक्नो स्पार्क 9
₹9499
अभी खरीदें
यह फोन 23 जुलाई 2022 को लॉन्च होगा तब आप इसे खरीद सकते हैं।
23 जुलाई 2022 को आप इस वेबसाइट पर आकर इसको खरीदने का डायरेक्ट लिंक पा सकते है जिसके साथ ही हम इस दिन आपको इसे कम कीमत में खरीदने के लिए स्पेशल ऑफर भी बताएंगे।
टेक्नोस्पार्क 9 फोटोज | Tecno Spark 9 Pics
Tecno Spark 9 Price & Specifications Review In Hindi Battery Backup, RAM ROM Storege, Camara In India 2022 Hindi
Tecno Spark 9 Pics Price Specifications Review In Hindi
Tecno Spark 9 Pics Price Specifications Review In Hindi
Tecno Spark 9 की कीमत (Price)
टेक्नो स्पार्क 9 के दो वेरिएंट आपको बाजार में देखने को मिलेंगे।
जिसमे बेस वेरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत ₹8,499 है।
वही इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹9,499 है।
यह आपको Amazon Prime Day Sale पर 23 जुलाई 2022 को खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।
टेक्नो स्पार्क 9 रिव्यू | Tecno Spark 9 Honest Review In Hindi
अगर आप ₹10000 से कम कीमत में एक अच्छा स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं तो यह आपके लिए अच्छा हो सकता है।
10000 से कम रुपए में आपको 11 जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज का फोन आपको किसी और कंपनी का नही मिलेगा।
साथ ही इसकी 5000 mAh की दमदार बैटरी भी सभी लोगो को पसंद आएगी।
सामने का कैमरा 8 मेगापिक्सल (Megapixels) का और पीछे का कैमरा 13 मेगापिक्सल का है जो की इस कीमत में एक अच्छा ऑप्शन है।
अगर आपका बजट कम है तो आपको यह फोन जरूर लेना चाहिए क्योंकि यह आपको गेमिंग के साथ इंटरटेनमेंट और स्टूडेंट के लिए भी अच्छा है।
Tecno Spark 9 Features | टेक्नो स्पार्क 9 के फीचर्स
प्रोसेसर (Processor)
MediaTek Helio A35
डिस्प्ले (Display)
6.5 inches (16.51 cm)
बैटरी (Battery)
5000 mAh
कीमत (Price)
₹9,499
रिफ्रेश रेट
90Hz
ऑपरेटिंग सिस्टम (OS)
एंड्रॉयड 12
3.5mm का ऑडियो जैक
हां
एफएम रेडियो (FM Radio)
हां
डुअल 4G VoLTE
हां
Wi-Fi 802.11 एसी
हां
ब्लूटूथ 5
हां
यूएसबी टाइप सी पोर्ट (USB Type C Port)
हां
जीपीएस (GPS)
हां
फिंगरप्रिंट (Fingerprint)
रियर
रंग (Colours)
इनफिनिटी ब्लैक और स्काई मिरर
इसमें ग्राफिक्स के लिए आपको IMG PowerVR GE8320 GPU दिया गया है।
वर्चुअल रैम फीचर उपयोग करने के लिए आपको डिवाइस को अपडेट करना होगा। और माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए इसकी इंटरनल स्टोरेज को एक्सपैंड (Expandable Memory) किया जा सकेगा।