Smartphone Review

आईक्यू 9टी 5जी रिव्यू, प्राइस, स्पेसिफिकेशन्स & फीचर्स | iQOO 9T 5G Review, Price, Specifications & Features In Hindi

आईक्यू 9टी 5जी रिव्यू | iQOO 9T 5G Review In Hindi

iQOO 9T 5G के बारे में कंपनी क्या कहती है?

  • Display: इसमें आपको 6.78 इंच की फुल एचडी एमोलेड डिस्प्ले मिलती है जो 120HZ के साथ मक्खन परफॉर्मेंस देगी।
  • Processor: Snapdragon 8 + Gen 1 प्रोसेसर आपको इस फोन में देखने को मिलेगा जिसकी परफॉर्मेंस लाजवाब होने वाली है। इसके अलावा इसमें डुअल चिप है जो V1+ Chip है इसका काम इमेज प्रोसेसिंग, गेमिंग, यूआई और वीडियो देखते समय भी ये काम करती है।
  • RAM / ROM: इसके 2 वेरिएंट आयेंगे जिसमे बेस वेरिएंट में 8जीबी रैम और 128जीबी रोम वही दूसरे में 12जीबी रैम और 256जीबी रोम मिलेगी।
  • Battery: 4700mAh की बैटरी हमे इसमें देखने को मिलती है जिसके साथ 120 वॉट का चार्जर जिसमे बहुत की कम समय में आपको ये फोन आधे से भी ज्यादा चार्ज हो जायेगा।
  • Price: इसका बेस वेरिएंट 8GB RAM और 128GB ROM के साथ आएगा जिसकी कीमत ₹49,999 होगी। वही इसके 12GB RAM और 256GB ROM वाले वेरिएंट की कीमत ₹54,999 होगी। इसके साथ आपको ICICI BANK का ₹4000 का डिस्काउंट भी मिलेगा।
  • Camera: ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप हमें इसमें देखने को मिलता है इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और एक 13 मेगापिक्सल का कैमरा जो आता है अल्ट्रा वाइड के लिए और यही कैमरा माइक्रो की तरह भी काम करेगा। और एक कैमरा 12 मेगापिक्सल का जो पोट्रेट मोड में काम करता है। इसके साथ ही हम अगर सेल्फी कैमरा की बात करें तो वह 16 मेगापिक्सल का आएगा।
  • Performance: इसमें आपको बेहतर टच फील और शानदार परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी साथ ही गेमिंग भी आप अच्छे से कर पाएंगे।
  • Launch Date: यह फोन भारत में 2 अगस्त 2022 को लॉन्च होगा लेकिन कई यूट्यूबर है जिनको ही मिल गया है।
  • Ports & Buttons: उसमे आपको 3.5mm जैक नही मिलता है। सिम कार्ड ट्रे, ऑन ऑफ बटन के साथ साउंड कंट्रोल बटन भी मिलते है।
  • Operating System: यह एंड्राइड 12 पर बेस्ड है।
  • Sensors: सभी सेंसर्स का सपोर्ट आपको इसमें देखने को मिलता है।
  • Connectivity: इसमें आपको 9 5जी बैंड वाईफाई 6 सपोर्ट, ब्लूटूथ 5.2 मिलेगा।
  • Multimedia: फुल एचडी एमोलेड डिस्प्ले 120 रिफ्रेश रेट के साथ वीडियो देखने का कुछ मजा अलग ही होने वाला है। साथ ही इसकी साउंड क्वालिटी भी शानदार होने वाली है।
  • Updates: इसमें आईक्यू 3 बड़े एंड्राइड अपडेट का वादा करता है और 4 साल तक सिक्योरिटी पैचेस आपको देखने को मिलेंगे जो काफी बढ़िया है।
  • Lock: इसमें प्रोटेक्शन के लिए पिन, पैटर्न, पासवर्ड, फिंगरप्रिंट के साथ साथ आपको फेस लॉक भी देखने को मिल जायेगा।

क्यों हमें iQOO 9T 5G नही लेना चाहिए?

  • इस फोन में आपको 3.5mm हेडफोन जैक नही मिलता तो आपको ईयर फोन से गाने सुनने का मजा मिस कर सकते है।
  • कीमत इसकी थोड़ी ज्यादा है मेरे अनुसार इसके बेस वेरिएंट की कीमत ₹45000 तक सही रहती और ये फोन वैल्यू फॉर मनी बन जाता।
  • वैसे तो फोन में सबकुछ ठीक है लेकिन बैटरी थोड़ी कम है जो कम से कम 5000एमएएच तक या उससे ज्यादा होती तो थोड़ा ज्यादा सही रहता।

क्यों हमें iQOO 9T 5G लेना चाहिए?

  • Gaming Performance: यह फोन गेमों के लिए शानदार है इसमें BGMI और बाकी सभी गेम आसानी से चल जायेंगे जिस हिसाब से कंपनी ने इसके फीचर्स बताएं है और बाकी तो फोन आने के बाद ही पता चलेगा अभी तक हमने फोन लिया नही है।
  • Fastest Android Processor: इस फोन में आपको सबसे तेज एंड्राइड प्रोसेसर Snapdragon 8 + Gen 1 मिलेगा। इसके साथ में आपको V1+ Chip मिलेगी जिससे कैमरे और गेमिंग की परफॉर्मेंस काफी अच्छी हो जाएगी।
  • Display: इसमें आपको फुल एचडी एमोलेड डिस्प्ले 120 रिफ्रेश रेट के साथ मिलेगी जिसमें आपका मल्टीमीडिया देखने का एक्सपीरियंस काफी अच्छा हो जाएगा।
  • Camera: इसमें आपको खास कैमरा देखने को मिलते है और आपको बाकी फोन की तरह 2 मेगापिक्सल के कैमरे नही बल्कि सही ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा।
अगर इस फोन के रिव्यू के बारे में आपको कोई जानकारी देनी है या अपने मनपसंद प्रोडक्ट या फिल्म का रिव्यू करवाना है तो आप हमें ईमेल कर सकते है। ramsinghrajpoot777777@gmail.com
iQOO 9T 5G Review: आईक्यू 9टी 5जी प्राइस, फीचर और रिव्यू की क्यों हमें ये फोन लेना चाहिए

यह लेख भी आपको पसंद आयेंगे

iQOO 9T 5G Specifications In Hindi | आईक्यू 9टी 5जी स्पेसिफिकेशन

स्मार्टफोन का नाम आईक्यू 9टी 5जी
प्रोसेसरSnapdragon 8 + Gen 1
चिप V1+ Chip
लॉन्च डेट2 अगस्त 2022
डिस्प्ले6.78 इंच फुल एचडी एमोलेड डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ
कीमत (Price)8जीबी रैम 128जीबी रोम (₹49,999)
12जीबी रैम 256जीबी रोम (₹54,999)
रियर कैमरा 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा,
13 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड और माइक्रोलेंस,
12 मेगापिक्सल पोट्रेट सेंसर
सेल्फी कैमरा (Front Camera)16MP
बैटरी4700एमएएच
फास्ट चार्जिंग 120 वॉट फास्ट चार्जिंग (20 मिनट में फुल चार्ज का दावा)
इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट हां
वाईफाई, यूएसबी, जीपीएस, ब्लूटूथहां
नेटवर्क कनेक्टिविटी5जी, 4जी,3जी

फोन के साथ डब्बे में क्या आएगा?

  • डब्बे में आपको स्मार्टफोन के साथ चार्जर, सिम टूल, बैक कवर और टाइप सी केबल भी आपको बॉक्स में मिलती है।

iQOO 9T 5G Price In India | भारत में आईक्यू 9टी 5जी की कीमत

आईक्यू 9टी 5जी के दो वेरिएंट भारत में लॉन्च किए जायेंगे जिसमे 8GB RAM और 128GB ROM की कीमत ₹49,999 होगी वहीं 12GB RAM और 256GB ROM की कीमत ₹54,999 होगी।

iQOO 9T 5G Spin & Win

ऑफर्स

  • ICICI BANK के साथ आपको इस Smartphone पर ₹4000 की छूट मिलेगी जिससे ये फोन आपको और भी सस्ता मिल जायेगा।
  • आपको लकी ड्रॉ में जरूर भाग लेना चाहिए ताकि आप आसानी से कुछ रुपए और जीत जाएं और यह फोन आपको और सस्ता पड़ेगा।

iQOO 9T 5G Features

The Most Powerful Dual Chip Ever: Snapdragon 8 Gen 1 & V1+
Game frame interpolation it’s 90fps smooth
3930mm vapor chamber liquid cooling system
120Hz E5 AMOLED Display
50MP GN5 ULTRA SENSING, 13MP ULTA WIDE ENGLE, 12MP PORTRAIT

यह भी पढ़े

Ram Singh Rajpoot

Recent Posts

RBSE 5th Result 2024: जारी होने में कुछ समय ऐसे करें चेक? | 5वीं बोर्ड रिजल्ट राजस्थान, अजमेर (RajeduBoard.Rajasthan.Gov.In)

Ajmer Board Rajasthan 5th Result 2024 Name Or Roll Number Wise RajeduBoard.Rajasthan.Gov.In: राजस्थान बोर्ड, अजमेर…

6 months ago

Up Board 12th Result 2024: जारी हुआ परिणाम जानें कैसे देख सकते है आप Direct Link

Uttar Pradesh Board Class 12 Examination Result 2024: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) जल्द…

6 months ago

Up Board 10th Result 2024: जारी हुआ परिणाम जानें कैसे देख सकते है आप Direct Link

UP Board Class 10 Results 2024: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) जल्द ही उत्तर…

6 months ago

दुनिया का सबसे अमीर आदमी कौन है 2024

फोबर्स ( fobers ) के अनुसार 2024 में डूबे के सबसे अमीर आदमी जेफ बेजॉस…

6 months ago

BSEB Matric Result 2024, Bihar Board 10th Class Result 2024 (Link) resultbseb.online

Bihar Board 10th Result 2024 will be released on 5th April 2024 at the official…

6 months ago

कबड्डी का सबसे महंगा बिकने वाला खिलाड़ी कौन है?

प्रो कबड्डी 2021 का सबसे महंगा बिकने वाला खिलाड़ी कौन है? पीकेएल 2021 में सबसे…

6 months ago