जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स पिच रिपोर्ट, मौसम और आंकड़े | JSCA International Stadium Complex Pitch Report, Weather Forecast & Records In Hindi

JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स को झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम के नाम से भी जाना जाता है यह झारखंड की राजधानी रांची में स्थित एक क्रिकेट स्टेडियम है।

यह स्टेडियम झारखंड की क्रिकेट टीम और चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल टीम का घरेलू मैदान है।

JSCA International Stadium Complex, Ranchi,  Jharkhand Pitch Report, Weather Forecast & Records In Hindi
JSCA International Stadium Complex, Ranchi, Jharkhand Pitch Report, Weather Forecast & Records In Hindi

JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम रांची पिच रिपोर्ट | JSCA International Stadium Ranchi Pitch Report In Hindi

  • झारखंड की राजधानी रांची में बनी इस क्रिकेट स्टेडियम में टॉस अहम भूमिका निभाता है यहां पर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना कारगर साबित होता है।
  • पिच से गेंदबाजों को मदद मिलती है लेकिन यदि बल्लेबाज शुरुआत में गेंद की लाइन और लेंथ को समझ कर जमकर खेलते हैं तो अंत में बड़े शॉट लगाकर स्कोर को बड़ा बना सकते हैं।

अगर आप क्रिकेट के शौकीन हैं और भारतीय क्रिकेट टीम की हर छोटी से बड़ी खबर जानना चाहते हैं तो आपको हमारा टेलीग्राम चैनल जरूर ज्वाइन करना चाहिए।

जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में आज का मौसम | Ranchi Stadium Today Match Weather Forecast In Hindi

  • मौसम विभाग के अनुसार रांची में आज मौसम साफ रहेगा लेकिन बादल छाए रहने के कारण फुहार आ सकती है।
  • लेकिन स्टेडियम को जल्दी से सुखाकर मैच को आरंभ करवा दिया जाएगा मौसम की मार इतनी ज्यादा नही रहेगी।

झारखंड राज्य क्रिकेट संघ इंटरनेशनल कॉम्प्लेक्स में रिकॉर्ड | Jharkhand State Cricket Association International Stadium Records In Hindi

  • JSCA Cricket Stadium में अबतक 4 ODI Match खेले गए है उनमें से 2 पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने और 2 दूसरे बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते है।
  • रांची में 254 रन है जो काफी ज्यादा है और सर्वश्रेष्ठ स्कोर ऑस्ट्रेलिया का 313 रन है। और भारत का न्यूनतम स्कोर 155 रन है।
  • इस स्टेडियम में 3 T20 Match खेले गए है जिनमें से 2 में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने बाजी मारी है।
  • टी20 में इसका औसत स्कोर 156 रन है भारत ने सर्वश्रेष्ठ 196 रन है जो भारत ने ही बनाए है।

यह भी पढ़े

Leave a Comment